चटपटी नमकीन चाट (chatpati namkeen chaat recipe in Hindi)

Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
Prayagraj U.P

#shaam
हमने दो मिनट में बनने वाली मैगी तो बहुत बनाई अब कुछ ही मिनट में बनने वाली नमकीन चाट बनाते हैं। जो हमारी #शाम की छोटी भूख के लिए एक दम परफैक्ट है और बनाने के लिए जो चाहिए वो हर घर में मिल ही जायेगा ।और वो भी बिना अधिक समय गवाए। मैं आशा करती हूं कि मेरी रैसिपी आप सभी को पसंद आएगी। तो चलिए बनाते हैं ,चटपटी नमकीन चाट

चटपटी नमकीन चाट (chatpati namkeen chaat recipe in Hindi)

#shaam
हमने दो मिनट में बनने वाली मैगी तो बहुत बनाई अब कुछ ही मिनट में बनने वाली नमकीन चाट बनाते हैं। जो हमारी #शाम की छोटी भूख के लिए एक दम परफैक्ट है और बनाने के लिए जो चाहिए वो हर घर में मिल ही जायेगा ।और वो भी बिना अधिक समय गवाए। मैं आशा करती हूं कि मेरी रैसिपी आप सभी को पसंद आएगी। तो चलिए बनाते हैं ,चटपटी नमकीन चाट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 250 ग्राममिक्स नमकीन या भुजिया
  2. 2मध्यम आकार के उबले हुए आलू
  3. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1बड़ा प्याज (बारीक कटा हुआ)
  5. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचनींबू का रस
  10. आवश्यकतानुसारटमेटो साॅस

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    एक बाउल में उबले हुए आलू छोटे और चौकोर काटकर सुनहरा फ्राई कर ले।

  2. 2

    अब फ्राई किए हुए आलू को एक बाउल में निकाल ले और प्याज़ हरी मिर्च हरा धनिया टमाटर नींबू रस नमक चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाए ।

  3. 3

    अब तैयार किए हुए मिश्रण में नमकीन डालकर अच्छे से मिला ले और फिर साॅस डालकर मिलाए। और मन चाहे ढंग से परोसे मगर झटपट। लीजिए चटपटी नमकीन चाट तैयार है।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
पर
Prayagraj U.P

Similar Recipes