हैल्दी वेज काॅर्न स्प्राउट्स सूप

Anita Shah
Anita Shah @cook_13438496
Ramganj mandi (kota)

यह सूप हैल्दी व बहुत टेस्टी लगता है क्योंकि इसमें काॅर्न-सब्जियां और स्प्राउट्स के भरपूर गुण है।
#भुट्टे की रेसिपी

हैल्दी वेज काॅर्न स्प्राउट्स सूप

यह सूप हैल्दी व बहुत टेस्टी लगता है क्योंकि इसमें काॅर्न-सब्जियां और स्प्राउट्स के भरपूर गुण है।
#भुट्टे की रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30से40मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपउबले स्वीट काॅर्न
  2. 1 कपलौकी कटी हुई
  3. 1 कपखीरा ककड़ी कटी हुई
  4. 1 कपटमाटर कटे हुए
  5. 1/2नींबू
  6. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  8. स्वादानुसार सादा नमक
  9. 1/2 टी स्पूनघी
  10. आवश्यकतानुसारहींग व जीरा
  11. आवश्यकतानुसारहरा धनिया थोड़ा सा कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30से40मिनट
  1. 1

    कटी हुई लौकी ककड़ी व टमाटर को कुकर में डाल कर एक गिलास पानी के साथ 3सीटी आने तक़ पका लें

  2. 2

    कुकर ठंडा होने पर सब्जियों को मिक्सर में पीस कर छान लें

  3. 3

    अब एक पैन में घी डाल कर जीरा हींग भून लें और पिसा हुआ सब्जियों का पेस्ट डाल कर स्वादानुसार सादा नमक काला नमक व पिसी हुई काली मिर्च डाल दें।

  4. 4

    अब इसमें स्प्राउट्स व स्वीट कार्न डाल दें और 10मिनट पका लेंऔर सूप को एक बाउल में निकाल लें और नींबू का रस व हरा धनिया डाल कर गर्मा गर्म हैल्दी व टेस्टी सूप का मज़ा लें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anita Shah
Anita Shah @cook_13438496
पर
Ramganj mandi (kota)

कमैंट्स

Similar Recipes