ब्रौन राईस इडलि

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#GOLDEN APRON 23 #W3
#BROWN RICE

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 400 ग्रामचावल
  2. 200 ग्रामकाली उडत दाल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. कच्ची कैरी की दाल के लिए
  5. तूवर दाल एक कटोरि
  6. कच्ची कैरी स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचअदरक लसृन पेस्ट
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. हरी धनिया
  11. मीठा नीम
  12. तडके केलिए
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचराई
  15. 8-10लहसुन की कलियाँ
  16. मीठा नीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और काली उडत दाल को धोकर 8घंटो के लिए भिगोकर रकदे

  2. 2
  3. 3

    8मिनटों बाद चावल और दाल को पीस कर पेस्ट बनालें अच्छि तरह मिक्स कर ले और रात भर फॉरमेट होने के लिए रकदे

  4. 4

    तूवर दाल को धोकर उसमे हरी मिर्च,हल्दी,कच्ची कैरी और अदरक लहसुन पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और पानी डालकर 4सीटी आने तक पकने दे

  5. 5

    दाल अच्छी तरह गल जाए तो उसमे हरी धनिया,मीठा नीम और नमक डालकर अच्छी स्मैश करले और जरूरत अनुसार पानी डालकर एक उबाल अने तक पकने दे

  6. 6

    पतिले मे तेल डालकर गरम होने के बाद जीरा, राई,लहसुन की कलियाँ,सूखि लाल मिर्च डालकर चटक ने दे उसके बाद उबलि हुइ दाल डाले

  7. 7

    फरमेनट हूए मिश्रण मे नमक,हरी धनिया,राई का तडका और ईनो डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  8. 8

    इडलि कि प्लेट को तेल से ग्रीस करले और इडलि के बैटर को डाले और 5 से 7मिनटों के लिए इडलि का कूकर लगा ले

  9. 9

    7मिनटों बाद इडलि का कूकर खोल कर इडलि नीकाल ले

  10. 10

    गरम इडलि को दाल,कोकनट चटनी या कोई आचार के साथ सर्व करें

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes