वन पोट ब्राउन राइस पुलाव (One Pot brown rice pulav Recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#GoldenApron23 #W3
#ब्राउनराइसपुलाव
एक स्वस्थ और स्वादिष्ट वन-पॉट ब्राउन राइस रेसिपी है जहाँ ब्राउन राइस को सब्जियों और कुछ साबुत मसालों के साथ पकाया जाता है।
यह सफेद चावल का उपयोग करके बनाई जाने वाली नियमित पुलाव रेसिपी का एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है।
स्वस्थ हार्दिक भोजन के लिए इसे रायता और पापड़ के साथ परोसें।

वन पोट ब्राउन राइस पुलाव (One Pot brown rice pulav Recipe in Hindi)

3 कमैंट्स

#GoldenApron23 #W3
#ब्राउनराइसपुलाव
एक स्वस्थ और स्वादिष्ट वन-पॉट ब्राउन राइस रेसिपी है जहाँ ब्राउन राइस को सब्जियों और कुछ साबुत मसालों के साथ पकाया जाता है।
यह सफेद चावल का उपयोग करके बनाई जाने वाली नियमित पुलाव रेसिपी का एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है।
स्वस्थ हार्दिक भोजन के लिए इसे रायता और पापड़ के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपब्राउन राइस भिगोए हुए
  2. 1/2 कपकटे हुए गाजर
  3. 1/2 कपकटे हुए आलू
  4. 1 कपहरे मटर
  5. 1 बड़े चम्मचबादाम, ब्लैक किसमिस, पिस्ता कटे हुए
  6. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  7. 2 बड़े चम्मचदही
  8. 1छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 2छोटे चम्मच भुने हुए जीरा पाउडर
  11. 1/4छोटे चम्मच गरममसला
  12. 1 इंचअदरक घिसे हुए
  13. 2तेज पत्ता
  14. 2साबुत लाल मिर्च
  15. 1 इंचदालचीनी टुकड़ा
  16. 3-4काली मिर्च कुटे हुए
  17. 2छोटे हरी इलायची
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 1छोटे चम्मच जीरा
  20. थोड़े कसूरी मेथी
  21. 3-4स्लिट्स में हरी मिर्च कटी हुई
  22. 2-3 बड़े चम्मचघी/तेल
  23. 2.1/2 कप पानी या जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनिट
  1. 1

    ब्राउन राइस पुलाव:
    बना ने के लिए सब से पहले ब्राउन चावल को 2-3 बार पानी से धोएं और 3-4 कप पानी में एक घंटे के लिए भिगो दें।
    अब गैस पे कुकर रखे और गरम होने दे इसके तुरंत बर्तन में घी डालें और गर्म होने दें.
    घी गर्म होने पर इसमें जीरा, लौंग, काली मिर्च, सूखी लाल मिर्च,और दालचीनी डालें और इन्हें 4-5 सेकंड के लिए चटकने दें।

  2. 2

    अब इसमें कटे हुए आलू,गाजर, शिमला मिर्च चुटकी भर चीनी डालें और लगातार चलाते हुए 2 -3 मिनट या खुशबू आने तक भूनें।
    अब एक बाउल में दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर अच्छे से मिक्स कर ले और भुने हुए सब्जी डाले और गैस को लो फ्लेम रखे और चलाते हुए पका ले तेल छोर ने तक ।
    बस अब इसमें चावल से पानी निकाल दें और चावल को 2.5 कप पानी, नमक, कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर ले।
    ढक्कन बंद करें और एक सिटी आने तक पका ले फिर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    फिर प्रेशर कुक निकल जाए और हल्के हाथों से मिक्स कर ले।
    अब बड़े चम्मच घी गरम करे उसमे पिस्ता, हरी मिर्च स्लिट, हरी धनिया डाल कर डाले और अच्छे से मिक्स कर दे और 2 मिनिट कुकर ढक्कन खोलें बंद कर दे।
    बस हमारे गरमा गरम ब्राउन बन के तैयार ।

  4. 4

    प्रेशर कुकर ढक्कन निकाल दे और हल्के हाथों से निकाल ले गर्म - गर्म परोसें!
    और अपने मन पसन्द रायता के साथ परोसे।
    आप पापड़ के साथ भी परोसे सकते हो।
    ब्राउन राइस का सेवन करने से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है. साथ ही वजन कम करने के लिए ये बहुत ज्यादा फायदेमंद है.

  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes