खसखस का शरबत

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#Goldenapron23
#W22
#Post1
यह शरबत बहुत ही स्वादिष्ट बनता है व शरीर को रिफरेश भी करता है।

खसखस का शरबत

2 कमैंट्स

#Goldenapron23
#W22
#Post1
यह शरबत बहुत ही स्वादिष्ट बनता है व शरीर को रिफरेश भी करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2लीटर + 1 गिलास दूध
  2. 1 टेबल स्पूनखसखस
  3. 1 टेबल स्पूनबादाम
  4. 1 टेबल स्पूनपिस्ता
  5. 1 टेबल स्पूनकाजू
  6. 1टैबल स्पून सब्जा सीड सोक्ड किए हुए
  7. 1+1/2 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर
  8. 1-2 टेबल स्पूनखसखस सिरप या शरबत
  9. चीनी पसंद के हिसाब से

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शरबत बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब ड्राईफरूट्स व खसखस को गर्म पानी में 3-4 घटें के लिए सोक करें व सब्जा सीड को भी 1/2 कप पानी में सोक करें।फिर छलनी की सहायता से पानी निकाल दें व बादाम के छिलके निकाल लें।

  2. 2

    अब ब्लेंडर जार में सोक किए हुए सारे ड्राईफरूट्स व खसखस व 1/2 कप मिल्क डालकर पेस्ट बना लें।अब एक बाउल में 1कप दूध व कस्टर्ड पाउडर को मिक्स करें।

  3. 3

    अब दूध गर्म करें । बोईल आते ही इसमें कस्टर्ड पाउडर वाला दूध मिक्स करें व पसदं के हिसाब से शुगर एड करें।

  4. 4

    फिर दूध को 2-3 मनट तक पकाएँ व हल्का गाढा कर लें ।ध्यान रहे कि बहुत गाढा न करें।अब दूध को ठंडा कर लें।अब इसमें खसखस सिरप व खसखस व डारा्ईफरूट्स वाले पेस्ट की 2-3 टेबल स्पून एड करें।

  5. 5

    अब इस दूध को 2-3 घंटे के लिए चिल्ड करें।फिर इसमें सोक्ड सब्जा सीड मिक्स करें ।

  6. 6

    हमारा खसखस का शरबत तैयार है।इसे चिल्ड इन्जवाई करें।बाकी बचे ड्राईफ्रूट्स के पेस्ट को फ्रिज़ में 10-15 दिन स्टोर करके रखें । इसे किसी अन्य शरबत या सब्जी में प्रयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes