स्ट्रॉबेरी चॉकलेट (Strawberry chocolate recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#ccf
#स्ट्रॉबेरीचॉकलेट
वैलेंटाइन डे के दिन सब लौंग अपने पार्टनर को कुछ ख़ास गिफ्ट देना पसंद करते हैं। यह खाने-पीने और मौज मस्ती के दिन के रूप में मनाया जाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर चॉकलेट खिलाकर खुश करना चाहतीं हैं तो इस बार बाज़ार में मिलने वाले चॉकलेट का इस्तेमाल न करें, बल्कि इसे घर पर ही हेल्दी तरीके से बनाये। हम यहाँ आज एक ऐसी ख़ास चॉकलेट बनाने की रेसिपी बता रहे हैं जिसमे स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल किया गया है। स्ट्रॉबेरी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है। 

स्ट्रॉबेरी चॉकलेट (Strawberry chocolate recipe in Hindi)

#ccf
#स्ट्रॉबेरीचॉकलेट
वैलेंटाइन डे के दिन सब लौंग अपने पार्टनर को कुछ ख़ास गिफ्ट देना पसंद करते हैं। यह खाने-पीने और मौज मस्ती के दिन के रूप में मनाया जाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर चॉकलेट खिलाकर खुश करना चाहतीं हैं तो इस बार बाज़ार में मिलने वाले चॉकलेट का इस्तेमाल न करें, बल्कि इसे घर पर ही हेल्दी तरीके से बनाये। हम यहाँ आज एक ऐसी ख़ास चॉकलेट बनाने की रेसिपी बता रहे हैं जिसमे स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल किया गया है। स्ट्रॉबेरी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-24 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 12-15बड़े साइज़ के स्ट्रॉबेरी
  2. 3/4 कपडार्क चॉकलेट बारीक़ कटे हुए
  3. 3/4 कपडार्क चॉकलेट बारीक़ कटे हुए
  4. 2बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

20-24 मिनिट
  1. 1

    स्ट्रॉबेरी चॉकलेट बनाने के लिए सब से पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धो के सूखा लें।
    अब दोनो तरह की चॉकलेट को डबल ब्वायलर में रखकर धीमी आंच पर पिघलाएं।

  2. 2

    जब तक दोनो चॉकलेट पूरी तरह पिघल न जाये तब तक इसे चम्मच से चलाते रहें। तब तक चलायें जब तक यह सॉस जैसा न बन जाये।
    अब इसे डबल ब्वायलर से हटा लें और अगले कुछ मिनटों तक इसे चलाते रहें जब तक यह कमरे के तापमान तक न आ जाये। ध्यान रखें कि इस दौरान भी यह सॉस जैसा बना रहे।

  3. 3

    चॉकलेट के बेस में हर एक स्ट्रॉबेरी को ऐसे रखें जिससे सारी स्ट्रॉबेरी नीचे से आधी चॉकलेट कोटेड हो जायें।
    इसे किसी ग्रीस प्रूफ पेपर से ढँककर, ट्रे में रख दें और फ्रीजर में रख दें।
    अब इसे के ऊपर अपने हिसाब गार्निश कर ले।

  4. 4

    लीजिए हमारे वेलेंटाइन डे स्पेशल हेल्थी और यम्मी स्ट्रॉबेरी चॉकलेट बन के तैयार है।
    आप चाहो तो क्रीम से गार्निश कर के परोस सकते हो।
    चाहे तो आप कप केक के ऊपर टॉपिंग कर सकते हैं।
    टिप्स – कुकिंग चॉकलेट को कमरे के तापमान पर ही रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes