खजूर बादाम चॉकलेट (Khajoor badam chocolate recipe in Hindi)

Anjali Kataria Paradva
Anjali Kataria Paradva @anjalee_12

#झटपट
#स्टार
खजूर बादाम चॉकलेट झटपट से बनने वाली चॉकलेट है। यह रेसिपी में मैंने खजूर बादाम डार्क चॉकलेट और चॉकलेट सिरप का उपयोग किया है। यह खूब सरल रेसिपी है। और जल्दी से बन भी जाती है। दीपावली के त्यौहार में यह चॉकलेट बना कर अपने मेहमान को खिला सकते हैं।

खजूर बादाम चॉकलेट (Khajoor badam chocolate recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#झटपट
#स्टार
खजूर बादाम चॉकलेट झटपट से बनने वाली चॉकलेट है। यह रेसिपी में मैंने खजूर बादाम डार्क चॉकलेट और चॉकलेट सिरप का उपयोग किया है। यह खूब सरल रेसिपी है। और जल्दी से बन भी जाती है। दीपावली के त्यौहार में यह चॉकलेट बना कर अपने मेहमान को खिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 9-10खजूर
  2. 9-10बादाम
  3. 1 कप डार्क चॉकलेट
  4. 1/2 कप हर्शी चॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सब से पहले खजूर के बीज निकाल ले।

  2. 2

    अब बीज की जगह पर बादाम को रख दे।

  3. 3

    इस तरह से सभी खजूर को बादाम से भर ले।

  4. 4

    ध्यान रखे बीज निकलते समय खजूर टूटे ना।

  5. 5

    बेहतर चॉकलेट के लिए नरम ओर ड्राय खजूर का उपयोग करे।

  6. 6

    अब खजूर को एक तरफ रखे।

  7. 7

    एक बाउल ले।

  8. 8

    उसमें डार्क चॉकलेट डाले।

  9. 9

    माइक्रोवेव में २०-३० सेकंड तक पिघलने के लिए रखे।

  10. 10

    अब बनाए खजूर को चॉकलेट सिरप में डिप करे।

  11. 11

    बाद में मेल्टेड चॉकलेट में डिप कर के एक थाली में रखे।

  12. 12

    इस प्रकार सभी खजूर को डिप कर ले।

  13. 13

    ८-१० मिनिट तक फ्रिज में सेट करने के लिए रखे।

  14. 14

    खजूर बादाम चॉकलेट सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Kataria Paradva
पर

कमैंट्स

Similar Recipes