क्रिस्पिभिंडी

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
#Group2
#Post2
यह भिंडी खाने के साथ साईड डिश कि तरह सर्व कि जाती है या इसे हम स्नैक्सकि तरह भी खा सकते हैं। क्रिस्पी , करन्ची, मसलेदार यह भिंडी खाने में बडी स्वादिष्ट लगती है व बनाने में भी आसान होती है।

क्रिस्पिभिंडी

#GA24
#Group2
#Post2
यह भिंडी खाने के साथ साईड डिश कि तरह सर्व कि जाती है या इसे हम स्नैक्सकि तरह भी खा सकते हैं। क्रिस्पी , करन्ची, मसलेदार यह भिंडी खाने में बडी स्वादिष्ट लगती है व बनाने में भी आसान होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2-3 लोग
  1. 400 ग्रामभिंडी
  2. 2बडी चममच कार्नफ्लोर
  3. 2 बडी चम्मच बेसन
  4. 1 बडी चम्मच कशमरी रेड चिल्ली पाउडर
  5. 1/2 बडी चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 बडी चम्मच चाट मसाला
  8. 1 छोटी चम्मच लहसुन पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच ड्राई पुदीना पाउडर
  10. नमक स्वादनुसार
  11. ऑयल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को अच्छी तरह धोकर फरन्ट व बैक का पार्ट निकाल दें।अब भिंडी को लम्बाई में पतला - पतला कट कर लें व बीज निकाल लें व पखें के निचे ड्राई होने दें।

  2. 2

    अब ड्राई मसालों में से कुछ मसाले भिंडी पर लगाएँ व कार्नफलोर व बेसन डालकर मिक्स करेंं।

  3. 3

    अगर मिश्रण ड्रराई लग रहा है और मसाले चिपक नही रहे तो हल्के से छिंटे पानी के दें व मिश्रण को मिक्स करें।अब कढाई में तेल गर्म करें व उसमें भिंडी को गोल्डन बराउन व क्रिस्पी होने तक पकाएँव टिशु पेपर पर निकालते जाएँ। हमारी क्रिस्पी भिंडी बनकर तैयार है।

  4. 4

    अब इसमें बाकी के बचे मसाले डालें व स्नैक्सकी तरह या रोटी या चावल के सथ इसे इन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

कमैंट्स

Similar Recipes