मेयोनीज सैंडविच पकौड़े

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. 8सैंडविच ब्रेड स्लाइस,
  2. 3 बड़े चम्मचमेयोनीज
  3. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  4. 1 छोटा चम्मचनमक,
  5. 2 छोटा चम्मचजीरा,
  6. 8कलियां लहसुन,
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक,
  8. 1 नींबूका रस,
  9. 1/2 कपबेसन,
  10. 1 छोटा चम्मचनमक,
  11. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  13. 1 बड़ा चम्मचगरम तेल,
  14. 1 कपतलने के लिए तेल,

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मेयो डीप :-- अदरक, लहसुन लाल मिर्च पाउडर जीरा नमक 2 पानी डालकर मिलायें और मिक्सी के जार में डालें और बारीक पीसें, नींबूका रस डालकर मिलायें, इसमें मेयोनीज डालकर मिलायें । मेयो डीप तैयार है ।

  2. 2

    बेसन का घोल:-- एक मिक्सिंग बाउल में सबसे पहले बेसन डालें, अब इसमें हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा डालकर मिलायें । इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पकौड़े की तरह गाढ़ा घोल बनायें, गरम तेल डालकर मिलायें ।

  3. 3

    सैंडविच बनाना:-- सबसे पहले चार ब्रेड स्लाइस लें उसमें पर मेयो डीप लगायें, दुसरी चार ब्रेड स्लाइस रखकर सैंडविच बनायें, प्रत्येक सैंडविच को चार हिस्सों में काटें ।

  4. 4

    तैयार बेसन के घोल में सैंडविच का एक हिस्सा डुबोकर गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर सैंडविच पकौड़े गोल्डन ब्राउन होने तक तलें ।

  5. 5

    गरम गरम सैंडविच पकौड़ों को सर्विंग प्लेट में रखकर इन पकौड़ों पर चाट मसाला छिड़ककर तुरंत सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

कमैंट्स

Similar Recipes