पाव भाजी चीज़ फोंडीयु

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#ga24
इस कारगिल की ठंडी में अगर कुछ गरमा गरम एकदम चीज़ और चटकेदार मिल जाए तो क्या बात है ऐसा ही मैं बहुत ही फ्लेवर फूल और बहुत इंटरेस्टिंग ऐसा पाव भाजी चीज़ फाउंड्री बनाया है मोजरेला चीज़ और प्रक्रिया चीज़ दोनों को मिलाकर को एकदम क्रीम या टेस्टी बना है 😋

पाव भाजी चीज़ फोंडीयु

#ga24
इस कारगिल की ठंडी में अगर कुछ गरमा गरम एकदम चीज़ और चटकेदार मिल जाए तो क्या बात है ऐसा ही मैं बहुत ही फ्लेवर फूल और बहुत इंटरेस्टिंग ऐसा पाव भाजी चीज़ फाउंड्री बनाया है मोजरेला चीज़ और प्रक्रिया चीज़ दोनों को मिलाकर को एकदम क्रीम या टेस्टी बना है 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1बोल प्याज
  2. 4 टेबल स्पूनकैप्सिकम
  3. 1बाउल टमाटर
  4. 2 टेबलस्पूनबारीक कटा हुआ लहसुन
  5. 2 टेबलस्पूनबारीक कटा हुआ अदरक
  6. 2 टेबलस्पूनबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबलस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  10. 1 टेबलस्पूनपाव भाजी मसाला
  11. 1बोल मोज़रैला चीज़
  12. 1बोल प्रोसेस चीज़
  13. 200मी ली पानी
  14. 300मी ली दूध
  15. 1 टेबलस्पूनमलाई
  16. 2 टेबलस्पूनबटर
  17. 1 टेबलस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पाव भाजी का फोंडीयु बनाने के लिए हम सबसे पहले कढ़ाई में बटर डालेंगे और साथ में तेल भी डाल देंगे दोनों गर्म होने पर यहां पर बारिश कटी हुई लहसुन की कलियां और बारीक कटी हुई अदरक डालकर सोते करेंगे

  2. 2

    साथ में बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल देंगे और फिर प्याज़ डाल देंगे एकदम फास्ट प्लेन पर ही इसे सोते करना है इससे हमारा वेजिटेबल का फ्लेवर अच्छा आएगा कैप्सिकम भी डाल देंगे और टमाटर भी डाल देंगे नमक डाल देंगे

  3. 3

    मसाले करेंगे हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर पाव भाजी मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे धनिया जीरा पाउडर डाल देंगे और एकदम मीडियम गैस पर उसे पकाएं

  4. 4

    उसमें पानी डाल देंगे और दूध डाल देंगे लगातार चलाते रहेंगे फिर प्रोसेस चीज़ डालेंगे और 5 मिनट के लिए उबालेंगे अभी इसे अलग बर्तन में डाल देंगे

  5. 5

    फिर उसे ब्लेड कर देंगे और फिर से उसे कढ़ाई में डालकर फिर से दूध डालेंगे और मोजरेला चीज़ डालें क्रीम डाल देंगे एकदम स्मूथ कंसिस्टेंसी आने तक उसे पकाएंग तो यह हमारा एकदम सॉफ्ट और क्रीमी पाव भाजी फोंडीयु बनकर तैयार है अब मसाला पाव बनाने के लिए हम एक कटोरी में हम बारीक कटा हुआ लहसुन और बटर को मिक्स करेंगे और उसमें पाव भाजी मसाला डालकर मसाला बटर गार्लिक बटर तैयार कर लेंगे तवे को गर्म करेंगे अब पांव ब्रेड को कट करके उसमें यह बटर लगा देंगे और तवा पर रोस्ट कर देंगे दोनों तरफ फिर उसके छोटे पीस करके स्टिक में लगाकर गरमा गरम पाव भाजी चीज़ फोंडीयु के साथ परसेंगे और ऊपर हरा धनिया और बारीक कटा हुआ लहसुन से गार्निश करके सजाएंगे

  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes