पाव भाजी स्ट्रीट स्टाइल (pav bhaji street style recipe in Hindi)

Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @daily_dish_with_Pihu
U.P.

#ebook2020
#state5
#post2
पाव भाजी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है मुम्बई की स्ट्रीट फ़ूड में से एक है ये पाव भाजी जिसमे बहुत सी सब्ज़ियां और चटाखेदार मसाला , बटर होता है आइये आज मिल के बनाते हैं ये पाव भाजी

पाव भाजी स्ट्रीट स्टाइल (pav bhaji street style recipe in Hindi)

#ebook2020
#state5
#post2
पाव भाजी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है मुम्बई की स्ट्रीट फ़ूड में से एक है ये पाव भाजी जिसमे बहुत सी सब्ज़ियां और चटाखेदार मसाला , बटर होता है आइये आज मिल के बनाते हैं ये पाव भाजी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 6ताज़े लड़ी पाव
  2. 3आलू
  3. 1 कटोरीहरी मटर
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2प्याज़ बारीक कटा हुआ
  6. 4टमाटर बारीक कटे हुये
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 4-5 बड़े चम्मचबटर
  9. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छे से छीलकर धुल ले और एक कुकर में मटर डाल कर 1 गिलास पानी डाल कर 3 से 4 शीटी लगा दें ठंडा होने पर खूब अच्छे से मैश कर लें

  2. 2

    अब एक कढाई में बटर गरम करें और प्याज़ डाल कर 2 से 3 मिनट तक भूनें अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाएं

  3. 3

    अब अदरक लहसुन का पेस्ट डाल और कच्चापन निकल जाए बस इतना ही पकाना है फिर शिमला मिर्च भी डाले और अच्छे से चलाये टमाटर डालकर थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और धीमी आंच पर पकने दें अब पाव भाजी मसाला डाल कर मिक्स करें यहां पर रेड फ़ूड कलर डाल सकते हैं

  4. 4

    अब मैश किये हुए आलू मटर डालें और खूब अच्छे से चलाएं ज़रूरत लगे तो एक या आधा कप पानी डालें स्वादानुसार नमक डालकर और 3 से 4 मिनट तक पकाएं अब पोटैटो मैशर से खूब अच्छे से मैश करें अंत मे जब पेश करें तो थोड़ीसी बटर तवा में डालें और तैयार भाजी को डालें और 2 से 3 चम्मच अगर ज़रूरत लगे तो पानी डालें और धनिया पत्ती डाल के प्लेट में निकाल लें

  5. 5

    अब उसी तवा में थोड़ा बटर डालें और पाव को बीच से चीरा लगा कर तवा में दोनों तरफ से सेंक लें(पाव में कट लगाना है जिसमे से पाव एक तरफ से जुड़ा रहे)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @daily_dish_with_Pihu
पर
U.P.
Always Cook with happiness☺️🥘🍲🍳🥪🍔🧀🥞🍟🌭🍕🥪🥣🥗🍲🍱
और पढ़ें

Similar Recipes