सहजन की पत्ते और आलू की पकौड़ियाॅ (Sahjan Ke Patte Aur Aloo Ki Pakodiya ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#ny2025
नए साल में मेरी पहली रेसिपी हेल्दी सहजन के पत्तों से बनी है . इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए आलू डाली हुॅ. यह पकौड़ियॉ है तो ज्यादा हेल्दी तो नहीं कह सकते लेकिन जिन्होंने सहजन के पत्तों को यूज करना शुरू नहीं किया है वो इस टेस्टी रेसिपी से शुरूआत कर दे. मैं कुकपैड के वजह से पहले ही शुरुआत कर दी हुॅ. धन्यवाद कुकपैड . सहजन के पत्तों की मेरी और भी रेसिपी है.
पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत कुछ नया भी बनाया है . मेरी इस साल में भी यह कोशिश रहेगी कि विभिन्न प्रांतों में बनने वाली और भी रेसिपी को बनाऊं .

सहजन की पत्ते और आलू की पकौड़ियाॅ (Sahjan Ke Patte Aur Aloo Ki Pakodiya ki recipe in hindi)

#ny2025
नए साल में मेरी पहली रेसिपी हेल्दी सहजन के पत्तों से बनी है . इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए आलू डाली हुॅ. यह पकौड़ियॉ है तो ज्यादा हेल्दी तो नहीं कह सकते लेकिन जिन्होंने सहजन के पत्तों को यूज करना शुरू नहीं किया है वो इस टेस्टी रेसिपी से शुरूआत कर दे. मैं कुकपैड के वजह से पहले ही शुरुआत कर दी हुॅ. धन्यवाद कुकपैड . सहजन के पत्तों की मेरी और भी रेसिपी है.
पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत कुछ नया भी बनाया है . मेरी इस साल में भी यह कोशिश रहेगी कि विभिन्न प्रांतों में बनने वाली और भी रेसिपी को बनाऊं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विग
  1. 1बंच सहजन की पत्ते (2.5 कप)
  2. 1बड़ा आलू
  3. 1/2 कपया आवश्यकतानुसार बेसन
  4. 1/2 कपचावल का आटा
  5. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  6. 1/2 टी स्पूनसौंफ
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  9. 1/8 टी स्पूनहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2छोटी कड़ाही या आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले डंडी से सहजन के पत्तों को अलग करके 5 मिनट के लिए पानी में डालकर रख दें. उसके बाद बड़ा छन्ना के ऊपर रख कर अच्छे से धो ले और उसे छन्ना के ऊपर जाली से ढक कर आधे घंटे के लिए रहने दे. आधे घंटे बाद आलू छिल कर कद्दूकस कर लें. उसे भी अच्छे से धो लें. उसका पानी मुठ्ठी से दबा कर निकाल कर प्लेट में रख लें. अब सहजन के पत्तों को एक बाउल में डालें और उसी में कद्दूकसआलू डाल दे. फिर तेल छोड़ कर सभी सामग्री डाल दे.

  2. 2

    हाथ से मिक्स करें जरूरत पड़ने पर और बेसन डाले. कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डालें. तेल जब गर्म हो जाएं तो ऑच कम करके उसमें जितनी पकौड़ियाॅ आ जाए तलने के लिए डाल दे. धीमी आंच में ही तले. उलट पलट कर हल्का लाल होने तक तल लें.

  3. 3

    एक प्लेट में पेपर किचन टाॅवेल बिछा कर रख दे. इसमें पकौड़ियां तलने के बाद निकाले. जब पकौड़ियाॅ तल जाएं तो थोड़ी देर उसे साइड में करके रोके जिससे उसका अतिरिक्त तेल निकल जाए. फिर प्लेट में निकाल लें. उसके बाद दूसरी पारी की पकौड़ियॉ तलने के लिए डाल दे.

  4. 4

    उसे और बाकी सब को पहले जैसा तल लें. पकौड़ियॉ गर्म गर्म किसी हरी चटनी के साथ सर्व करें. पसंद के अनुसार सॉस भी सर्व करें. आप इसे शाम के नाश्ते में सर्व करें.

  5. 5

    #नोट -- मैंने इसमें हरी मिर्च नहीं डाला है लेकिन आप डाल सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes