शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
दो व्यक्ति के लिए
  1. 1 कपताजा नारियल का दूध
  2. 1पैकेट ग्रीन करी पेस्ट
  3. जरूर मुझब पानी
  4. 2 चम्मचफ्रेश हरे मटर
  5. 3 चम्मचस्वीट कॉर्न
  6. 3 चम्मचगोभी बड़ा साइज कटा हुआ
  7. 3 चम्मचगाजर बड़ी साइज में कटा हुआ
  8. 3 चम्मचकैबेज लंबा कटा हुआ
  9. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में पानी गर्म करके सब वेजिटेबल डालकर 2 से 3 मिनट के लिए बोल कर लीजिए। और पानी निकाल लीजिए।

  2. 2

    बाद में एक कड़ाई में नारियल का दूध डालकर धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए दिला दे रही है।

  3. 3

    बाद में उसमें थाई ग्रीन करी पेस्ट डालकर लगातार हिलाते रहिए। बाद में इसमें स्वाद अनुसार नमक वेजिटेबल डालकर वापस से दो से तीन मिनट के लिए हिलाते रहिए।

  4. 4

    तो अभी हमारी टेस्टी हेल्दी गरमा गरम वेज ग्रीन थाई करी बनकर तैयार है। सर्विंग बाउल में लेकर सर्वर कीजिए।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falguni Shah
Falguni Shah @FalguniShah_40
पर
Mumbai
I love cooking❤️❤️😍🍔🍟🍕🧀🌮🥙🥪🍜🥗🥣🍢🍰🥧🎂🍩🍫🍨🍧
और पढ़ें

Similar Recipes