दलिया इडली

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ny2025
यह इडली खाने में टेस्टी और हैल्थी है|यह इडली दलिये से बनी है खाने वाले नहीं पहचान पाएंगे |

दलिया इडली

#ny2025
यह इडली खाने में टेस्टी और हैल्थी है|यह इडली दलिये से बनी है खाने वाले नहीं पहचान पाएंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपदलिया
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1छोटी गाजर
  5. 1मीडियम प्याज़
  6. 1छोटी शिमला मिर्च
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 1/2 टीस्पूनसांबर मसाला
  9. 1 टीस्पूननमक
  10. 1 टीस्पूनइनो
  11. 1/2 टीस्पूनराई
  12. 1/2 टीस्पूनतिल
  13. 1/2 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    दलिया माइक्रोवेव में रोस्ट कर लें|सूजी के साथ दलिया मिक्सी में बारीक पीस लें|दलिया सूजी के मिक्सचर में दही डालें और 1कप पानी डालकर कवर करके 10मिनट रखे|अब बैटर में डेढ़ कप पानी मिलाकर बैटर की कांसिस्टेंसी एडजस्ट करें|यदि बैटर गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी और मिलाये|

  2. 2

    गाजर को छील कर कद्दूकस कर लें|प्याज के लच्छे बना लें शिमला मिर्च को महीन कट करें|बैटर में मिलाये|नमक, हल्दी पाउडर, सांबर मसाला डालें|ईनोडालें|मिक्सचर में ईनोअच्छी तरह मिला लें|इडली कुकर में पानी डालें|इडली मौलड्स को ग्रीस करके दलिया बैटर मौलड्स में डालें|कुकर का ढक्कन लगा कर 10मिनट मीडियम गैस पर स्टीम करें|गैस ऑफ करके इडली मौल्ड को बाहर निकाले|ठंडा होने पर इडली बाहर निकाले|

  3. 3

    कड़ाही में 1टेबल स्पून ऑयल डालें|राई, तिल, करी पत्ता डालें|राई, तिल तड़कने पर कश्मीरी लाल मिर्च डालें|बनी हुई इडली डालें|1-2मिनटइडली को चलाते हुए पकाये|इतने बैटर से करीब 14इडली बन जाती हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes