वेजिटेबल कटलेट (Vegetable cutlet recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#cookpadturns6
#win #week3
#DPW
वेजिटेबल कटलेट बहुत ही पौष्टिक नाश्ता है जो बाहर से कुरकुरा और अन्दर से नरम है । इसमें उबालें हुए आलू और ढेर सारी सब्जी का इस्तेमाल कर कर बनाई जाती । जो एक बढिया टी टाइम और पार्टी स्नैक है ।

वेजिटेबल कटलेट (Vegetable cutlet recipe in Hindi)

#cookpadturns6
#win #week3
#DPW
वेजिटेबल कटलेट बहुत ही पौष्टिक नाश्ता है जो बाहर से कुरकुरा और अन्दर से नरम है । इसमें उबालें हुए आलू और ढेर सारी सब्जी का इस्तेमाल कर कर बनाई जाती । जो एक बढिया टी टाइम और पार्टी स्नैक है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 5उबालें हुए आलू
  2. 1शिमला मिर्च बारीक कटा हुई
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2,हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  5. 1/2 कपपत्ता गोभी बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 कपब्रेड क्रंब
  7. 1गाजर कदूकस किया हुआ
  8. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  9. 1/4 कपमूंगफली भूनी दरदरी पीसी हुई
  10. 1नींबू का रस
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्चपाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 कपसूजी कटलेट कोट करने के लिए
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    वेजिटेबल कटलेट बनाने के लिए सभी सब्जी को बारीक कटा ले और आलू का छिलका निकालकर मैश कर ले ।

  2. 2

    अब मैस किये हुए आलू आलू मे भूनी और पीसी हुई मूंगफली, नमक, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, जीरा मिलाएं । अब इसमे बारीक कटी हुई सब्जी और ब्रेड क्रंब को डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब मिश्रण को ले कर मनचाहे आकार में कटलेट बना ले मैंने गोल आकार में बनाये है । अब सूजी में कटलेट को दोनों तरफ से कोट करे ।

  4. 4

    सभी कटलेट को इसी तरह बनाएं और सूजी में कोट करे । अब पैन में 2 चम्मच तेल डाले और 6-7 कटलेट को उलटा पलटा कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक ले ।

  5. 5

    सभी कटलेट को इसी तरह बनाएं ।

  6. 6

    गरमागरम वेजिटेबल कटलेट को टौमेटो साॅस या हरी चटनी के लिए सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes