वेजिटेबल स्टफ्ड कटलेट (Vegetable stuffed cutlet recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#rain
वीकेंड आने से पहले ही कुछ खास खाने और बनाने की प्लांनिंग हो जाती है। और बारिश के मौसम में तो गरम तले हुए व्यंजनों का कोई जोड़ है ही नहीं। बरसात और ठंड के दिनों की सबसे पसंदीदा नाश्ता वेजिटेबल कटलेट जो मै आज मॉनसून वीकेंड स्पेशल में बनाई हूं। आप भी इस रेसिपी को बनाकर देखें।

वेजिटेबल स्टफ्ड कटलेट (Vegetable stuffed cutlet recipe in Hindi)

#rain
वीकेंड आने से पहले ही कुछ खास खाने और बनाने की प्लांनिंग हो जाती है। और बारिश के मौसम में तो गरम तले हुए व्यंजनों का कोई जोड़ है ही नहीं। बरसात और ठंड के दिनों की सबसे पसंदीदा नाश्ता वेजिटेबल कटलेट जो मै आज मॉनसून वीकेंड स्पेशल में बनाई हूं। आप भी इस रेसिपी को बनाकर देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
8 कटलेट्स
  1. आलू की कवरिंग बनाने के लिए:
  2. 8-10उबले हुए आलू
  3. 2 tbspचावल का आटा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्टफिंग बनाने के लिए:
  6. 1/2 कपफूलगोभी छोटे छोटे कटे हुए
  7. 1/2 कपगाजर छोटे छोटे कटे हुए
  8. 1/4 कपबीन्स छोटे छोटे कटे हुए
  9. 1मीडियम शिमला मिर्च छोटा छोटा कटा हुआ
  10. 1 इंचअदरक कद्द्दूस किया हुुआ
  11. 1/4 कपकॉर्न के दाने
  12. 1/4 कपपनीर कद्द्दूस किया हुुआ
  13. 1हरी मिर्च महीन कटी हुई
  14. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  15. 2 टेबल स्पूनतेल स्टफिंग बनाने के लिए
  16. 1 टी स्पूनजीरा
  17. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. स्टफिंग के लिए सूखे मसाले:
  20. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  21. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 टी स्पूनभूना जीरा पाउडर
  23. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  24. 3/4 टी स्पूनधनिया पाउडर
  25. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  26. कटलेट बनाने के लिए
  27. 1/3 कपकॉर्न फ्लोर
  28. आवश्यकतानुसारब्रेड क्रम्ब्स
  29. आवश्यकतानुसारतेल कटलेट तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    आलू की कवरिंग बनाने के लिए: उबले हुए आलू को मैश कर चोखा बना लें। अब मैश आलू के ऊपर नमक और 2 बड़े चम्मच चावल का आटा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। इसके ८ बराबर बराबर गोले बनाकर एक तरफ रखें।

  2. 2

    स्टफिंग बनाने के लिए: कढ़ाही में तेल गरम करें। जीरा डालें, चटकने दें। कटा हुआ गोभी, गाजर और बीन्स डालकर बीच बीच में हिलाते हुए धीमी आंच पर 5-6 मिनट तक ढककर पकाएं।

  3. 3

    अब, कटी हुई शिमला मिर्च, कॉर्न, कद्दूकस की हुई अदरक, पनीर, नमक और हल्दी पाउडर डालें और धीमी आँच पर 3-4 मिनट तक भूनें। सभी सब्जियों को अच्छी तरह से पक जाए तब सभी सूखे मसाले डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। एक चम्मच की मदद से सब्जियों को मैश करें। गैस बंद कर दें।

  4. 4

    कटी हुई धनिया पत्ती और हरी मिर्च डालें। अच्छी तरह मिलाएं और आपकी स्टफिंग तैयार है।

  5. 5

    कटलेट बनाने के लिए: एक-एक करके आलू के गोले लें और बीच में एक छेद करें और उसमें स्टफिंग डालकर भरें। फिर इसे सावधानी से पैक करें, इसे कटलेट का आकार देने के लिए अपने हाथ से धीरे से दबाएं। सारे आलू के गोले इसी तरह स्टफिंग से भर दीजिए।

  6. 6

    कॉर्न फ्लोर में २-३ टेबल स्पून पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल बनाएं।

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल ज्यादा गरम हो जाए तब ऊपर भरी हुई कटलेट को कॉर्न फ्लोर के घोल में लपेटकर गरम तेल में डालें। जब कटलेट नीचे से क्रिस्प हो जाए तब इस पलटकर दूसरी तरफ से फ्राई करें। इस तरह जब कटलेट अच्छी तरह क्रिस्प और ब्राउन हो जाए तो प्लेट पर निकाल लें। अपनी पसंद की सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes