खजूर के लड्डू (khajur ke ladoo recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365

#Tyohar
इस समय तो त्योहार का मौसम चल रहा है,और त्योहार में मीठे की बात न हो ऐसा संभव नहीं, ज्यादा घी,चीनी,मावा मैदा हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह है किन्तु यदि खजूर के लड्डू हो तो बिना फिक्र के हम इसे खा सकते हैं, क्योंकि एक तो ये सेहतमंद हैं और दूसरे हमारे मीठे की क्रेविंग को भी खत्म करते हैं।

खजूर के लड्डू (khajur ke ladoo recipe in Hindi)

#Tyohar
इस समय तो त्योहार का मौसम चल रहा है,और त्योहार में मीठे की बात न हो ऐसा संभव नहीं, ज्यादा घी,चीनी,मावा मैदा हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह है किन्तु यदि खजूर के लड्डू हो तो बिना फिक्र के हम इसे खा सकते हैं, क्योंकि एक तो ये सेहतमंद हैं और दूसरे हमारे मीठे की क्रेविंग को भी खत्म करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामखजूर
  2. 1/2 कपकाजू
  3. 1/2 कपबादाम
  4. 1/2 कपअखरोट
  5. 1 कपमखाना
  6. 1/4 कपपोश्ता दाना (खसखस)
  7. 1 छोटा चम्मचदेशी घी (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खजूर के बीज निकाल दें और सारे मेवा इकट्ठा कर लें।

  2. 2

    पोश्ता दाना को सूखा भून लें, अखरोट को भी सूखा2-3मिनट भून लें।

  3. 3

    कडाही में एक चम्मच घी डाल कर बादाम,काजू भून कर निकाल लें और उसी बचे घी में मखाना डालें मध्यम आंच पर 5-6मिनट कुरकुरा होने तक भून लें।

  4. 4

    मिक्सी में पहले मखाने को महीन पीस लें, फिर बाकी सारे मेवा को या तो छोटे टुकड़ों में काट लें या मिक्सी में एक -दो बार चला कर छोटे टुकड़ों में क्रश कर लें। खजूर को भी मिकसी में पीस लें, पिसने के बाद खजूर डो जैसा बन जायेगा।

  5. 5

    पिसे खजूर, पोश्ता दाना और मेवा को अच्छे से मिला ले और छोटे-छोटे भाग लेकर लड्डू बना लें। इस स्वादिष्ट और पौष्टिक लड्डू का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes