आमला सत्तू शरबत। (Amla Sattu Sharbat Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
4 सर्विंग
  1. स्वाद अनुसारकला नमक
  2. 6 चमचसत्तू
  3. स्वाद अनुसारचीनी
  4. 2 चमचशहद
  5. 1 चमचजलजीरा पाउडर
  6. 3हल्दी और नमक वाले आमला
  7. 1नींबू का रस
  8. 1 कपफुदीना
  9. 1 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सारी सामग्री निकला ले, अब आमला को कट करे और सारी सामग्री मिक्सर जार में डाले थोड़ा पानी डाले और पेस्ट बनके

  2. 2

    अब जरूर हो तो सत्तू पाउडर डालें और फिर से मिक्सर स्टार्ट कर के फाइन पेस्ट बनके।

  3. 3

    अब जब सत्तू शरबत बनाना हो तब गिलास में ये पेस्ट डाले ठंडा पानी डाले और टेस्ट करने के बाद स्वाद अनुसार शहद ये जलजीरा डाले अरु फुदीना से सजाए और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes