पनीर भुर्जी रेस्टोरेंट स्टाइल

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

आज मैंने चटपटी और लटपटी पनीर भुर्जी रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाई है यह खाने में बहुत ही यम्मी बनी है पनीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है जो हमारी हड्डियों और मसल्स के लिए बहुत अच्छा रहता है
#HC
#paneer bhurji recipe restaurant style

पनीर भुर्जी रेस्टोरेंट स्टाइल

आज मैंने चटपटी और लटपटी पनीर भुर्जी रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाई है यह खाने में बहुत ही यम्मी बनी है पनीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है जो हमारी हड्डियों और मसल्स के लिए बहुत अच्छा रहता है
#HC
#paneer bhurji recipe restaurant style

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
दो सर्व
  1. 125 ग्रामपनीर
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च कुटा हुआ
  5. 1 चम्मचदही
  6. 1 चम्मचताजी मलाई
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  9. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/4 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 3 बड़े चम्मचबटर
  14. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाले प्याज़ टमाटर को बारीक काट ले अदरक लहसुन और हरी मिर्च को कुट ले पैन में बटर गर्म करें इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ को पारदर्शी होने तक पकाएं

  2. 2

    इसमें कुटा हुआ अदरक लहसुन हरी मिर्च डालें कटा हुआ टमाटर डालें तथा नमक मिर्च हल्दी धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलकर तेल ऊपर आने तक पकाएं

  3. 3

    एक कटोरी में दही और मलाई में स्वाद अनुसार नमक मिर्च धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और यह मिश्रण प्याज़ टमाटर के मिश्रण में डालकर अच्छे से मिक्स करें आंच को धीमा रखें फिर से तेल ऊपर आने तक पकाएं अब इसमें पनीर को कद्दूकस करके डालें और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    1 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दे सर्विंग डिश में निकाले ऊपर से कद्दूकस किया हुआ थोड़ा सा पनीर हरा धनिया टमाटर और बटर से गार्निश करें

  5. 5

    बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार पनीर भुर्जी को नान या चपाती के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes