कच्चे आम का हींग वाला अचार (raw mango asafoetida pickle recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#CA2025
#week9
#hing ka achar
कच्चे आम का हींग वाला अचार उत्तर प्रदेश में बहुत बनता है और ये बिना तेल के बनने वाला अचार है। जब हम छोटे थे तब मम्मी ये अचार डालती थी लेकिन हमको सहेलियों के टिफिन का अचार ज्यादा अच्छा लगता था तब हम सब अपने टिफिन के अचार अदला बदली करते थे।
अब इतना कोई अचार खाता नहीं तो मम्मी ने भी अचार डालना बंद कर दिया लेकिन आज जब मैंने हींग का अचार डाला तब स्कूल के दिन याद आने के साथ साथ हींग के अचार का वो स्वाद भी मुंह में आ गया। सच में वो स्कूल के दिन बहुत ही मजेदार थे।
मैंने हींग का अचार बनाया है अच्छा बना है लेकिन मम्मी के हाथ का स्वाद इसमें नहीं है,जो शायद हो भी नहीं सकता।
अगर आपको भी हींग का अचार पसंद है तो एक बार इसे जरुर ट्राई करें।

कच्चे आम का हींग वाला अचार (raw mango asafoetida pickle recipe in Hindi)

#CA2025
#week9
#hing ka achar
कच्चे आम का हींग वाला अचार उत्तर प्रदेश में बहुत बनता है और ये बिना तेल के बनने वाला अचार है। जब हम छोटे थे तब मम्मी ये अचार डालती थी लेकिन हमको सहेलियों के टिफिन का अचार ज्यादा अच्छा लगता था तब हम सब अपने टिफिन के अचार अदला बदली करते थे।
अब इतना कोई अचार खाता नहीं तो मम्मी ने भी अचार डालना बंद कर दिया लेकिन आज जब मैंने हींग का अचार डाला तब स्कूल के दिन याद आने के साथ साथ हींग के अचार का वो स्वाद भी मुंह में आ गया। सच में वो स्कूल के दिन बहुत ही मजेदार थे।
मैंने हींग का अचार बनाया है अच्छा बना है लेकिन मम्मी के हाथ का स्वाद इसमें नहीं है,जो शायद हो भी नहीं सकता।
अगर आपको भी हींग का अचार पसंद है तो एक बार इसे जरुर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बड़े साइज के कच्चे आम
  2. 2 टेबल स्पूननमक
  3. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को अच्छी तरह धो कर साफ करें और पोंछ कर सूखा लें और छील लें।अब पतली पतली लंबी फांक काट लें।

  2. 2

    एक कांच के जार में आम डालकर नमक, दोनों लाल मिर्च और हींग डालकर मिलाएं और 3-4 दिनों तक ढक कर रखें, बीच बीच में चलाते रहें।(हींग की मात्रा आप हींग की खुशबू के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।

  3. 3

    तीन दिन बाद इसे छलनी पर निकाल लें जाली से ढक कर तेज धूप में 2-3 घंटे के लिए सुख लें।अब कांच के जार में भर कर रखें।पूरी, पराठा या चपाती के साथ सर्व करें। मुझे तो ये मठरी के साथ बहुत अच्छा लगता है।

  4. 4

    अभी मेरे यहां रोज़ बारिश हो रही है, इसलिए अचार को धूप में नहीं रख पाई हूं, धूप निकलने पर रखूंगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes