लेफ़्टओवर राइस वेज़ 65

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

घरों में खाना बच जाना एक आम बात है, परंतु बचे हुए खाने का दिलचस्प तरीके से उपयोग में लाकर रुचिकर व्यंजन प्रस्तुत करना पाककला में निपुणता का परिचय देता है। हम एक तरह से हम खाद्य पदार्थों के अपव्यय को कम कर सकते हैं।

कई बार चावल बच जाते हैं। ऐसे में समझ में नहींआटाकि आखिर इनका क्या किया जाए ?लेकिन आप बचे हुए चावल का इस तरह से उपयोग करेंगे तो बचे चावल का बेहतरीन इस्तेमाल भी हो जाएगा और स्वादिष्ट डिश भी तैयार हो जाएगी । वेज 65 एक ऐसी डिश है जो इस समय खूब ट्रेड में है साथ हि बच्चों को बहुत पसंद आती है । बड़े भी इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं । फिर देर किस बात की ? चलिए मेरे साथ जल्दी से बनाते हैं ले़फ्ट ओवर राइस वेज़ 65 !

#JFB
#week3 #leftoverrecipe #quick_recipe #newstylerecipe #evening_snacks #cookpadindia

लेफ़्टओवर राइस वेज़ 65

घरों में खाना बच जाना एक आम बात है, परंतु बचे हुए खाने का दिलचस्प तरीके से उपयोग में लाकर रुचिकर व्यंजन प्रस्तुत करना पाककला में निपुणता का परिचय देता है। हम एक तरह से हम खाद्य पदार्थों के अपव्यय को कम कर सकते हैं।

कई बार चावल बच जाते हैं। ऐसे में समझ में नहींआटाकि आखिर इनका क्या किया जाए ?लेकिन आप बचे हुए चावल का इस तरह से उपयोग करेंगे तो बचे चावल का बेहतरीन इस्तेमाल भी हो जाएगा और स्वादिष्ट डिश भी तैयार हो जाएगी । वेज 65 एक ऐसी डिश है जो इस समय खूब ट्रेड में है साथ हि बच्चों को बहुत पसंद आती है । बड़े भी इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं । फिर देर किस बात की ? चलिए मेरे साथ जल्दी से बनाते हैं ले़फ्ट ओवर राइस वेज़ 65 !

#JFB
#week3 #leftoverrecipe #quick_recipe #newstylerecipe #evening_snacks #cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपउबला बचा हुआ चावल
  2. 3 टेबल स्पूनशिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  3. 3 टेबलस्पूनगाजर (बारीक कटा हुआ)
  4. 3 टेबलस्पूनपत्ता गोभी बारीक कटा हुआ
  5. 2 टेबल स्पूनप्याज बारीक कटा
  6. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  8. 2 चम्मचबेसन
  9. 2 चम्मचदही
  10. 1 चम्मचकुकिंग ऑयल
  11. 1 टेबल स्पूनलहसुन अदरक कुटा हुआ
  12. 1 चम्मचरोस्टेड सफेद तिल
  13. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  14. 1 टेबल स्पूनरेड चिल्ली पाउडर
  15. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2.चम्मच चाट मसाला
  18. 1/3 चम्मचपिसा जीरा पाउडर
  19. 2 टेबल स्पूनटोमेटो सॉस
  20. 1 टेबल स्पूनशेजवान सॉस या रेड चिली सॉस
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम उबला बचा हुआ चावल और बारीक चाप्ड सब्जियां निकाल लीजिए । चित्र अनुसार चॉपर में डालकर सब्जियों को और ज्यादा बारीक कर लीजिए जिससे बॉल्स अच्छे से बन सके ।

  2. 2

    शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और प्याज़ को चॉपर में डालकर बारीक कर ले फिर बचे हुए चावल के बोल में डाल दीजिए ।

  3. 3

    इसी तरह गाजर को भी बारीक चाप कर बोल में डाल दीजिए ।

  4. 4

    अब कॉर्न फ्लोर,बेसन,दही और ऑयल को भी बोल में डाल दीजिए।

  5. 5

    बताए गए सभी मसाले और नमक को भी डाल दीजिए ।

  6. 6

    अब सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर छोटे आकार के गोल - गोल बॉल्स बना लीजिए।

  7. 7

    अब एक छेद वाली प्लेट को कुकिंग ऑयल से ग्रीस कर लीजिए फिर बॉल्स को उस पर थोड़ी - थोड़ी दूर पर अरेंज कर दीजिए । बॉल्स को 10 से 12 मिनट तक स्टीम कर लीजिए।

  8. 8

    एक पैन में बटर या कुकिंग ऑयल गरम कीजिए फिर उसमें जीरा डालिए और सोते कीजिए फिर बताए गए सभी सॉस चिल्ली पाउडर डालकर सोते कीजिए।

  9. 9

    अब इसमें मसालेदार बॉल्स को डालें।

  10. 10

    बॉल्स को सॉस से अच्छी तरह कोट होने दीजिए । हमारा स्वादिष्ट लेफ़्टोवर वेज 65 तैयार है ।

  11. 11
  12. 12

    लेफ्ट ओवर राइस वेज़ 65 को सर्विंग प्लेट में निकालिए और सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes