चाइनीज कोम्बो -हक्का नूडल्स, फ्राइड राइस और मंचूरियन

Divvya Mishra
Divvya Mishra @cook_12116403

#रेस्टोरेंटस्टाइल

चाइनीज कोम्बो -हक्का नूडल्स, फ्राइड राइस और मंचूरियन

#रेस्टोरेंटस्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. नूडल्स के लिये-
  2. 2 कपउबले नूडल्स
  3. 2 कपबारीक कटी सब्जियां-शिमला मिर्च, गाजर, हरी प्याज, बीन्स,लाल शिमला मिर्च
  4. 1 चम्मचलहसून अदरक का पेस्ट
  5. 1 चम्मचसोया सॉस
  6. 1 चम्मचचिली सॉस
  7. 1 चम्मचटोमैटो सॉस
  8. 1 बड़ा चम्मचऑलिव ऑइल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. फ्राइड राइस के लिए-
  11. 2 कपपके हुए चावल
  12. 2 कपबारीक कटी सब्जियां जो नूडल्स में ली हैं।
  13. 5-6सूखी लाल खड़ी मिर्च
  14. 1 चम्मचशेजवान सॉस
  15. 1 चम्मचटोमेटो
  16. 2 चम्मचतेल
  17. स्वादानुसारनमक
  18. मंचूरियन के लिए-
  19. 1 कपसभी सब्जियां जो हमने नूडल्स में ली हैं।
  20. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  21. 2 चम्मचसोया सॉस
  22. 1 चम्मचटोमैटो सॉस
  23. 2 चम्मचचिली सॉस
  24. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    नूडल्स को बनाने के लिए सबसे पहले उबलते हुए पानी में नूडल्स और तेल और नमक डालेंगे।।।जब नूडल्स मुलायम हो जाये।छलनी में डालना है और ऊपर से ठंडा पानी डालें।

  2. 2

    कढ़ाई में ऑलिव ऑइल डालें, जब गरम हो जाये सभी बारीक कटी सब्जियां जो हमने ऊपर बतायीं हैं डालते हुए अच्छे से मिलाएं।याद रखें हमे सब्जियां ज्यादा पकाना नही है अब इसमें हरीमिर्च और लहसुन का पेस्ट डाल9।

  3. 3

    सभी सब्जियां थोड़ा पक जाएं फिर उसमें सोया सॉस, चिली सॉस और टोमैटो सॉस डालें।

  4. 4

    नूडल्स और नमक डालते हुए अच्छे से मिक्स करें। हरी प्याज से गार्निश करे।

  5. 5

    फ्राइड राइस के लिए- कढ़ाई में तेल डालकर सभी सब्जियां जो बारीक कटी हुई हैं डालें और अच्छे से मिलाइए ज्यादा नही पकाना हैं, सब्जियो को।।।

  6. 6

    सुखी खड़ी लाल मिर्च डालना है अधपकी सब्जियों में aur शेजवान सॉस ड़ालें ।।थोड़ा सा टोमैटो सॉस डालें ।नमक apne अनुसार डालें।

  7. 7

    पके हुए चावल लेंगे और अधपकी सब्जियां जिसमे सॉस डालें हैं उसमें ड़ालें चावल और अच्छे से मिला लेंगे।हाफ प्याज से सर्वे करेंगे।

  8. 8

    मंचूरियन ग्रेवी बनाने के लिए हमें एक बाउल में बहुत ही बारीक कटी सब्जियां लेंगे जो सब्जियां ऊपर बताई हैं, अब इनमे सोया सॉस और नमक डालेंगे और कॉर्नफ्लोर इतना डालेंगे की बॉल्स बंध जाए।।।

  9. 9

    अच्छे से सबको मिक्स करके बॉल बनाएं और डीप फ्राई कर ले।।

  10. 10

    कढ़ाई में तेल डालें, सभी बारीक सब्जियां डाले और लहसून अदरक का पेस्ट डालें।

  11. 11

    एक कप में सभी सॉस लें और थोड़ा कॉर्नफ्लोर लें और अच्छे से मिला लें,बहुत अच्छे से मिलना चाहिए।

  12. 12

    कॉर्नफ्लोर के घोल को पकी हुई सब्जियों में डालें और अच्छे से चलाते रहिये,इसे बहुत ध्यान से चलाना है।

  13. 13

    नमक डालें अपने अनुसार पानी डालें थोड़ा उबाल आने पर मंचुरियन बॉल्स डालें।हरी प्याज से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divvya Mishra
Divvya Mishra @cook_12116403
पर

कमैंट्स

Similar Recipes