फ्राईड राइस मन्चूरियन विद हक्का  नूडल्स

KasakDiya
KasakDiya @cook_18039452

#khattameetha
#स्टाइल

फ्राईड राइस मन्चूरियन विद हक्का  नूडल्स

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#khattameetha
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30मिनट
5व्यक्तियो के लिए
  1. राइस के लिए
  2. 2 कटोरी चावल
  3. 1 कटोरी बारीक कटी प्याज
  4. 1 कटोरी बारीक कटी शिमला मिर्च
  5. 1 कटोरी बारीक कटी गाजर
  6. 1 कटोरी बारीक कटी बीन्स
  7. 1 कटोरी बारीक कटी पत्तागोभी
  8. 1 पैकेट शेजवान मसाला
  9. 1 चम्मचविनेगर(सफेद)
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च
  12. 5-6 चम्मचरिफाइंड तेल
  13. नमक स्वादानुसार
  14. मन्चूरियन के लिए -
  15. 1 कटोरी सभी सब्जियां (गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स, पत्तागोभी, प्याज)
  16. 1 कटोरी मैदा
  17. 2 चम्मचकार्नफ्लोर
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 4 कटोरी रिफाइंड तेल तलने के लिए
  20. नूडल्स के लिए -
  21. 1 पैकेट हक्का नूडल्स
  22. 1 कटोरी लच्छे प्याज
  23. 1 कटोरी सारी सब्जियां (गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स, पत्तागोभी)
  24. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  25. 1 चम्मचसोया सॉस
  26. 1 चम्मचचिली सॉस
  27. 1 चम्मचविनेगर
  28. 1 चम्मचपिसी हुई काली मिर्च
  29. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20-30मिनट
  1. 1

    फ्राईड राइस ने लिए सबसे पहले कढाई में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें प्याज डालकर 1मिनट चलाइये फिर उसमें सभी सब्जियों को डालकर 1मिनट चलाए फिर उसमें राइस और सारे सॉस नमक और मसाला, काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से चलाइये और गर्मागर्म परोसे।

  2. 2

    मन्चूरियन के लिए हमें एक बर्तन में मैदा, कॉनफ्लोर और सारी सब्जियां नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें फिर इसके छोटे छोटे बॉल बनाए और कढाई में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें सारे बॉल डीप फ्राई करें। अब एक कढाई में बटर डालकर उसमे बारीक कटा लहसुन प्याज और सारी सब्जियां डालकर भूनें फिर उसमें नॉर का मन्चूरियन मसाला पानी में डालकर उसे घोले और नमक डालकर उबालें सारे मन्चूरियन डालकर अच्छी तरह से चलाइये फिर गर्मागर्म परोसे।

  3. 3

    नूडल्स के लिए एक कढाई में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें प्याज सारी सब्जियां नमक डालकर अच्छी तरह से चलाइये फिर उसमें सभी सॉस काली मिर्च डाले अन्त में नूडल्स डालकर अच्छी तरह से चलाइये और गर्मागर्म परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
KasakDiya
KasakDiya @cook_18039452
पर

कमैंट्स

Similar Recipes