चीली पनीर

Sanjana Lohana
Sanjana Lohana @cook_10009666
Jaipur

#रैस्टोरेंट स्टाइल रेसीपीज

चीली पनीर

#रैस्टोरेंट स्टाइल रेसीपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो ग्रामपनीर
  2. 1प्याज
  3. 3-4हरा प्याज
  4. 1 चमचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 2 चमचसोया सोस
  6. 2 चमचटमाटर साॅस
  7. 2 चमचचिली साॅस
  8. 1 चमचलहसुन कटी हुई
  9. 4हरी मिर्च
  10. 1शिमला मिर्च छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
  11. 1/2 कपमैदा
  12. 1 चमचकोन्र फलार
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2-3 चमचकाली मिर्च
  15. आवश्यकतानूसारतेल
  16. 1 चमचसिरका
  17. 1/2 चमचअजीनोमोटो (अपने उपर) है

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पनीर को टुकड़ों मे काटेगे

  2. 2

    फिर इसमे नमक, काली मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्टऔर काॅन॔ फ्लोर डालकर कुछ देर रख देगें।

  3. 3

    अबी मैदा मे नमक और पानी डालकर गाड़ा गोल तैयार करेगें ।

  4. 4

    अब इसमे पनीर के टुकड़े डालकर तल लेंगे

  5. 5

    अब एक कढाई मे 2 चमच तेल डालकर लहसुन कटी हुई डालेंगे

  6. 6

    अब हरी मिर्च, प्याज को आधा करके दो टुकड़ों में करके लम्बे टुकड़े निकालकर

  7. 7

    वो डालें गे अब शिमला मिर्च कटी हुई डालकर कुछ देर भुनेगे।

  8. 8

    अब पनीर के टुकड़े डालेंगे।

  9. 9

    सारी साॅसेस डालकर घुमाएगे।

  10. 10

    हरा प्याज भी डाल देंगे।

  11. 11

    नमक और कौरन फलोर मे पानी डालकर डालेंगे।

  12. 12

    अच्छे से मिक्स करेगें ।

  13. 13

    अब थोड़ी देर बाद काली मिर्च और सिरका डालेंगे।

  14. 14

    5 मिनट ढककर पकाऐगे।

  15. 15

    गैस बन्द कर देगें।उपर से हरे प्याज के पतियाँ डालकर सवॆ करेंगे। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Lohana
Sanjana Lohana @cook_10009666
पर
Jaipur

कमैंट्स

Similar Recipes