पनीर नान पिज़्ज़ा (paneer naan pizza recipe in Hindi)

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

बड़े हो या छोटे बच्चे सभी को पिज़्ज़ा पंसंद होता है। तो सोचा घर पर ही क्यों ना पिज़्ज़ा बनाया जाए, कि्सपी और टेसटी पिज़्ज़ा। #पनीरखजाना

पनीर नान पिज़्ज़ा (paneer naan pizza recipe in Hindi)

बड़े हो या छोटे बच्चे सभी को पिज़्ज़ा पंसंद होता है। तो सोचा घर पर ही क्यों ना पिज़्ज़ा बनाया जाए, कि्सपी और टेसटी पिज़्ज़ा। #पनीरखजाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मैदा
  2. 1/4 कप दही
  3. 1 छोटी चम्मच शक्कर
  4. 1/2 छोटी चम्मच मीठा सोडा
  5. 1/4 कप दूध
  6. 1 चम्मच घी
  7. 1/2 कप चीज़
  8. 150 ग्राम पनीर
  9. 1/2 कप मिक्स शिमला मिच
  10. 1प्याज़
  11. 1/4 कप पत्तागोभी
  12. 1 चम्मच नमक
  13. 1 चम्मच टमाटर सॉस
  14. 1 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  15. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च फ्लैकस्
  16. 1 चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक प्याले में मैदा ले, उसमें शक्कर, सोडा, नमक मिलाए।

  2. 2

    फिर घी, दूध, दही मिक्स करे, और थोड़ा पानी डालकर नरम आटा लगाए।

  3. 3

    अब इस आटे को ४-५ घंटे के लिये ढककर गरम जगह रख दें।

  4. 4

    अब मसाला तैयार करेंगे ।

  5. 5

    एक कढाई में बटर गरम करे, इसमें प्याज़, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, डाले और २-३ मिनिट के लिए होने दे।

  6. 6

    अब इसमें सॉस और नमक मिक्स करे।

  7. 7

    अब नान बनायेंगे, एक लोई ले थोड़ा बड़ा और मोटा बेले।

  8. 8

    तवा गरम करे, और नान के एक साइड पानी लगाए, पानी लगा साइड तवे पर डाले, और दोनों साइड से थोडा ही सेके। नान तैयार है।

  9. 9

    नान पर टमाटर सॉस लगाए, जो हमने सब्ज़ी तैयार की है, वो लगाए।

  10. 10

    फिर पनीर के पीस रखे, और चीज़ गे्ड, लाल मिच फ़ेल्कस डाले ।

  11. 11

    तवे पर पिज़्ज़ा नान गरम करे, ढककर २-३ मिनिट तक।

  12. 12

    अगर आपके पास एअर फ़ायर है तो उसमें १८० डी्गी पर ३-४ मिनिट के लिये होने दे।

  13. 13

    तैयार है पनीर नान पिज़्ज़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

कमैंट्स

Similar Recipes