आलू समोसे (Potato Samosa recipe in Hindi)

Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863

#झटपटस्नैक्स
हलवाई जैसे आलू समोसे

आलू समोसे (Potato Samosa recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#झटपटस्नैक्स
हलवाई जैसे आलू समोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपघी या तेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच अजवाइन
  5. आलू के मिकचर के लिए
  6. 5-6उबले आलू
  7. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  8. 1 चम्मच ज़ीरा,
  9. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मच गरम मसाला
  13. 1/2 चम्मच देगी मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  15. 1-1/2 चम्मच अनार दाना पाउडर
  16. 1 चम्मच कस्तूरी मेथी
  17. 1 बड़ा चमच तेल
  18. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  19. 1/2 कपउबली मटर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1 बड़ा चम्मच काजु टुकडा
  22. 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  23. 1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे का सारा सामान मिलाकर थोड़े थोड़े पानी के साथ पूड़ी जैसा आटा गूथ ले और थोड़ी देर ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब आलू के मिकचर के लिए सारे पिसे मिसालें और कस्तूरी मेथी को १ कटोरी में अच्छे से मिक्स कर ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करे ज़ीरा साबुत धनिया डाले और हरी मिर्च भी अब कटोरी में मिले सारे मासाले और काजु किशमिश डाल कर १ मिनट को भून ले।

  4. 4

    अब मटर और आलू डाल कर मिक्स करे और ४-५ मनच को अच्छे से भून ले। आख़िरी में कटा धनिया डाल कर मिक्स कर दे और गैस बन्द करके मिकचर को ठंडा होने दे।

  5. 5

    समोसे बनाने के लिए गुथे आटे को एक बार फिर से अच्छे से मसल ले और उसकी छोटी छोटी लोई तोड़ कर गोल कर ले।

  6. 6

    अब एक लोई को लेकर गोल बेल ले फिर बीच से कट लगा कर २ पार्ट कर ले।

  7. 7

    अब एक पार्ट के चारों किनारों पर पानी लगाए और हाथ में लेकर तिकोना के शेप में मोड़ कर चिपका दे।

  8. 8

    उसमें चममच से आलू भरे और ऊपर के किनारों को भी आपस में चिपका ले। इसी तरह सारे समोसे बना ले।

  9. 9

    अब सारे समोसों को गरम तेल में डाल कर मंदी गैस पर तल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863
पर

कमैंट्स

Similar Recipes