आलू समोसे (Aloo samose recipe in Hindi)

Khushnuma Khan
Khushnuma Khan @cook_23782975
प्रयाग राज Up

#rasoi
#am
#cw
समोसे सभी को पसंद होते है अब बाजार जैसे समोसे घर पर बनाये बहुत ही स्वादिष्ट होते है

आलू समोसे (Aloo samose recipe in Hindi)

#rasoi
#am
#cw
समोसे सभी को पसंद होते है अब बाजार जैसे समोसे घर पर बनाये बहुत ही स्वादिष्ट होते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 250 ग्राममैदा
  3. 6-7कली लहसुन
  4. 1 इंचअदरक
  5. 5-6हरी मिर्ची
  6. 1 कटोरीधनिया की पत्ती
  7. आवश्यकता अनुसारमटर या मूंगफली दाना
  8. 1 चम्मचसब्जी मसाला डाले
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 500 मिली लीटरतेल तलने के लिए
  11. 1/2 चम्मचतड़का के लिए सरसो दाना
  12. आवश्यकता अनुसारकड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    समोसे बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबाले उबाल कर छील ले और हाथो से मैस करे

  2. 2

    मैदे मे दो चम्मच्च तेल डाले और नमक डालकर अच्छे से गूथ ले और ढक कर रख दे

  3. 3

    पैन गरम करे दो छोटे चम्मच तेल डाले तेल गरम हो जाये तब उसमे सरसो दाना कड़ी पत्ता हल्दी पाउडर डाले फिर आलू डाले

  4. 4

    आलू को मिलाये अब उसमे अदरक लहसुन धनिया की पत्ती कटर से काट कर डाले सब्जी मसाला भी डाले मुगफली को अच्छे से तल ले अलग बर्तन मे एक चम्मच तेल डाल के

  5. 5

    चटकने लगे दो डाल दे आलू मे फिर 5 मिनट तक भून ले अच्छी सी खुसबू आने लगे तो उतार ले ठंडा होने के लिए रखे

  6. 6

    अब मैदे की लोई बनाये ज्यादा आटे का लोई लेना पतला ना रहे रोटी जैसा बना के बीच से काट दे फिर दोनों कोना पकड़ कर मोड़ दे फिर उसमे आलू मसाले डाले और मोड़ दे

  7. 7

    सारे समोसे बना कररख ले फिर पैनगरम करे उसमे 500ग्राम तेल डाले तेल गरम हो जाये तो समोसा डाले धीमी आ च पर पर पकाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushnuma Khan
Khushnuma Khan @cook_23782975
पर
प्रयाग राज Up
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes