मिक्स वेज सूप(mix veg soup recipe in hindi)

Khushi
Khushi @khushig

#cwag
#AsahiKaseiIndia
यह सूप स्वाद में बहुत अच्छा होता है और हेल्दी भी होता है| सर्दियों में गर्म गर्म सूप का अपना ही मजा होता है|

मिक्स वेज सूप(mix veg soup recipe in hindi)

#cwag
#AsahiKaseiIndia
यह सूप स्वाद में बहुत अच्छा होता है और हेल्दी भी होता है| सर्दियों में गर्म गर्म सूप का अपना ही मजा होता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4-5 लोग
  1. 1गाजर छोटे टुकड़े कटे हुए
  2. 50 ग्रामबींस कटी हुई
  3. 50 ग्रामपत्ता गोभी कटी हुई
  4. 50 ग्रामस्वीट कॉर्न
  5. 50 ग्रामपनीर छोटे कटे हुए
  6. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  7. 1-2 चम्मचसिरका स्वादानुसार
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1/4काली मिर्च
  10. 2-3गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को एक कढ़ाई में पानी डालकर हल्का पका लें|

  2. 2

    एक कटोरी में आधा गिलास पानी डालकर कॉर्न फ्लोर को मिक्स कर ले|

  3. 3

    अब यह कॉर्न फ्लोर सब्जियों के हलका गल जाने पर कढ़ाई में मिक्स कर दे और लगातार चम्मच चलाते रहें जब तक सुप गाढ़ा ना हो जाए|

  4. 4

    अब इसमें पनीर के टुकड़े भी डाल दें और साथ में नमक और काली मिर्च भी डाल दें|

  5. 5

    अब इसमें सिरका भी डाल दें और उबाली आने तक पकाएं| आपका सूप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushi
Khushi @khushig
पर

कमैंट्स

Similar Recipes