शिमला मिर्च आलू सब्जी

Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412

#FwF
#Post no 39

शिमला मिर्च आलू सब्जी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#FwF
#Post no 39

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 (250 ग्राम)आलू
  2. 2 (250 ग्राम)शिमला मिर्च
  3. 1टमाटर
  4. 2-3 टेबल स्पूनतेल -
  5. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया
  6. 1-2हरी मिर्च -
  7. 1 इंच टुकड़ाअदरक -
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  10. ½ छोटी चम्मचजीरा
  11. 1 पिंचहींग
  12. 1/4-1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च -
  13. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरी मिर्च धोइये और बारीक काट लीजिये और अदरक को छीलिये, धोइये और पतले लम्बे टुकड़ों में काट लीजिए.
    शिमला मिर्च और आलू धोइये, आलू छीलकर, एक आलू के आठ टुकड़े करते हुए काट कर तैयार कर लीजिए.
    पैन में तेल डालकर गरम कीजिए, तेल गरम होने पर जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए. अब आलू डाल कर मिलाइये. बर्तन को ढककर के आलू को 5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए.जब तक आलू नर्म हों, तब तक शिमला मिर्च के बीज और डंठल हटा कर थोड़े से बड़े टुकड़ों में काट कर

  2. 2

    आलू को चैक करके अच्छे से चला दीजिए, आवश्यकता हो तो 1-2 टेबल स्पून पानी डाल सकते हैं, और फिर से ढककर के 2-3 मिनिट पका लीजिए. अब आलू में शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और बारीक कटा हुआ अदरक डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाइये, और ढककर 3-4 मिनिट पकाएं.
    सब्जी को थोड़ी-थोडी़ देर में चलाते और चैक करते रहें.
    हरा धनिया और टमाटर को भी बारीक-बारीक काट कर तैयार कर लीजिए. आलू के नरम होने पर सब्जी में कटे हुए टमाटर और थोडा़ सा हरा धनिया डाल कर मिला दीजिए और फिर से सब्जी को 1-2 मिनिट ढककर के धीमी आंच

  3. 3

    पका लीजिए.
    सब्जी बनकर के तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए. सब्जी में ऊपर से हरा धनिया डाल कर सजाइये. शिमला मिर्च आलू की गरमा गरम सब्जी परांठे, नान या चपाती के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412
पर

कमैंट्स

Similar Recipes