आलू पनीर से बनी हुई स्पेशल उपवास के लिए थाली

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

विशेष रूप से अब त्योहार शुरू हो गये है तो कई लोग व्रत करते है तो उनके लिए मेने ये उपवास स्पेशल थाली तयार की है आप सभी को जरूर पसंद आएंगी
#Fwf
#पोस्ट८

आलू पनीर से बनी हुई स्पेशल उपवास के लिए थाली

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

विशेष रूप से अब त्योहार शुरू हो गये है तो कई लोग व्रत करते है तो उनके लिए मेने ये उपवास स्पेशल थाली तयार की है आप सभी को जरूर पसंद आएंगी
#Fwf
#पोस्ट८

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाला पूरी :
  2. 1बड़ा उबला आलू मैश किया हुआ
  3. 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  4. 1 कटोरी सिंघाड़ा आटा
  5. 1/2 कटोरी राजगिरा आटा
  6. 1/2 चम्मच सेंदा नमक
  7. 2 चम्मच थोड़ा हरा धनिया बारीक काट कर
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. 100 ग्रामपनीर मनचाहे आकर मे काटकर
  10. 10-12 काजू
  11. 1 टमाटर
  12. 2 हरी मिर्च
  13. 2 इंचअदरक का पीस
  14. 1 छोटा सा आलू किसा हुआ
  15. 2लौंग
  16. 2 इलायची
  17. चुटकी भर जीरा
  18. आवश्यकतानुसारथोड़े अनार दाने
  19. स्वादनुसार सेंधा नमक
  20. 1 टी स्पून फ्रेश क्रीम
  21. 1/2 कप दूध
  22. चुटकी भर लाल मिर्च पावडर
  23. 250 ग्राम मलाई दही
  24. 1 छोटा आलू कददुकस किया हुआ
  25. 1 गाजर कददुकस किया हुआ
  26. आवश्यकतानुसारअनार दाने
  27. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक काट कर
  28. स्वादनुसारसेंधा नमक
  29. जो पूरी नही खाते है, वो इसी सामग्री से पराठा भी बना सकते है नोन स्टिक तवा पर तेल या घी से
  30. आलू पनीर की सब्जी बनाने के लिए
  31. 2 टी स्पूनतेल य शुद्ध घी जिसमे आप बनाना चाहो
  32. आलू गाजर का रायता बनाने के लिए
  33. 1/2 चम्मचजीरा और 1 लाल सुखी मिर्च का तड़का

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू मे सभी सामग्री मिलाकर गुध ले अच्छी तरह कड़क जेसा पूरी का आटा होता है ऊपर से तेल लगाकर चिकना कर ले

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाही मे तेल गर्म करे और एक एक करके सारी पुरिया बनाकर तले और टिसु पेपर प्लेट पर लगाकर उसमे रख दे

  3. 3

    आलू पनीर की सब्जी बनाने के लिए पहले पनीर के टुकड़ो तेल मे या शुद्ध घी मे तलकर गुलाबी करके निकाल ले उसी मे काजू को भी हल्का स गुलाबी करके निकाल ले

  4. 4

    अब उसी गर्म कड़ाही मे लोंग इलायची जीरा डालकर तड़का ले और अब उसमे हरी मिर्च अदरक टमाटर अनार दाने ओर 4-5 काजू डालकर मिक्सी मे पेस्ट तयार करके डाले ओर साथ मे किस के छोटा आलू डाले अच्छी तरह भुने

  5. 5

    जब मसाला भुन जाये तो उसमे चुटकी भर लाल मिर्च पॉवडर डाले अब फ्रेश क्रीम डाले साथ मे पनीर काजू डाल कर कड़ाही मे चलाये अब दूध ड़ाल दीजिये और उसे होने दीजिये जिससे सब्जी मे थोड़ा कलर आ जाये अब शेंदा नमक डालकर 2 मिनट तक होने

  6. 6

    यदि आपको ग्रेवी पतली चाहिए हो तो थोड़ा पानी डाल कर होने दीजिये आपकी सब्जी तयार होने के बाद बाउल मे निकल कर हर धनिया काट कर डाल दीजिये

  7. 7

    अब रायता तयार करने के लिए कड़ाही मे 1 टी स्पून तेल डालिये ओर तेल गर्म होने के बाद जीरा तड़का लीजिये अब किसा हुआ गाजर ओर आलू को मुट्ठी से दबाकर पानी निकाल लीजिये ओर कड़ाही मे भुन लीजिये अच्छी तरह

  8. 8

    जब भुन जाये तो उसे प्लेट मे ठंडा कीजिए ओर जब ठंडा हो जाये तो उसे मिक्सी मे दही ओर शेंदा नमक डालकर घुमा लीजिये और थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह एक सा करके बाउल मे निकल लीजिये

  9. 9

    8अब उपर से अनार दाने और हरा धनिया मिला दीजिये और जो तड़का था उससे गार्निश कर लीजिये हो गयी आपकी पूरी उपवास थाली तयार

  10. 10

    यदि आपका कुछ साथ मे चटपटा खाने का दिल करे तो हरी मिर्च थोड़े से तेल मे तिल्ली दाने ओर नमक डालकर हल्का सा कर लीजिये साथ मे हरा धनिया ओर हरी मिर्च की चटनी बनाकर थाली मे रख लीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes