चॉकलेट-रबड़ी सेवियाँ (chocolate Rabdi Sevaiyaan recipe in hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसेवई
  2. 1 चम्मचघी -
  3. 3 लीटरदूध
  4. 2 टेबल स्पूनकाजू - (एक काजू को 8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
  5. 1 टेबल स्पूनकिशमिश -
  6. 4-5छोटी इलाइची - (छील कर, कूट लीजिये)
  7. 80-100 ग्रामचीनी
  8. 10-15बादाम
  9. 2 बड़े चम्मचचॉकलेट पाउडर
  10. 2चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये।घी में सिवइयां डाल कर चमचे से चलाते हुये, धीमी आग पर, ब्राउन होने तक भूनिये।गैस बन्द कर दीजिये, सिवइयां बरतन में निकाल कर रख लीजिये।

  2. 2

    दूध को किसी मोटे तले के बर्तन में डाल कर गरम करने रख दीजिये, जब दूध में उबाल आ जाय तो सिवइयां दूध में डाल कर चमचे से चलाते रहिये, जब तक कि दूध फिर से न उबलने लगे।दूध को धीमी आँच पर काढ़ने के लिए रखे।

  3. 3

    फिर चाकलेट पाऊडर डाले।कटे हुये काजू,बादाम और किशमिश भी डाल दीजिये गैस धीमी कर दीजिये।

  4. 4

    अब आँच बन्द कर दीजिये।इलाइची पाउडर और चीनी मिला दीजिये और सेवियों को ढककर 10 मिनिट के लिये रख दीजिये।

  5. 5

    सिवइयों की खीर को प्याले में निकालिये, कतरे हुये बादाम,पिघला चाकलेट,किशमिश ऊपर से डाल कर सजाइये। गरमा गरम चाकलेट रबड़ी सेवियाँ परोसिये और खाइये, ठंडी भी बहुत अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes