पनीर टिक्का रोल (Paneer tikka roll recipe in hindi)

Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
Gorakhpur,U.P

#स्ट्रीटफूड

पनीर टिक्का रोल (Paneer tikka roll recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#स्ट्रीटफूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

150 मिनट
4 सर्विंग
  1. रोल के आटे के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपदही
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्टफ़िंग के लिए
  7. 250 ग्रामपनीर
  8. 250 ग्रामहैंग कर्ड
  9. 1/2 टीस्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  10. 1/4 टीस्पूनकसूरी मेथी
  11. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टीस्पूनतंदूरी मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 4 टेबल स्पूनतेल
  16. 2प्याज़ लच्छो में कटा हुआ
  17. चटनी के लिए
  18. 4सबूत लाल मिर्च (भीगी हुई)
  19. 1गाँठ लहसुन छिले हुए
  20. 1 टीस्पूनविनेगर
  21. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

150 मिनट
  1. 1

    आटे में सभी सामग्री मिला के नरम आटा गूंथ लें और 1 घंटे के लिए सेट होने को रख दे।

  2. 2

    गूँथे हुए आटे से पतली पतली रोटियां बेल लें।

  3. 3

    रोटियों को गर्म तवे पर डाले और दोनों तरफ से हल्का सेक ले।

  4. 4

    इसी तरह सारी रोटियां बना ले।

  5. 5

    स्टफिंग के लिए, पनीर को बड़े टुकड़ो में काट ले।

  6. 6

    मेरीनेशन की सभी सामग्रियो को मिला ले और उसमे पनीर को मेरिनेट करके 2 घंटे के लिए रख दे।

  7. 7

    तवे पर तेल डालकर मेरिनेट किये हुए पनीर को गोल्डन ब्राउन होने तक सेक ले।

  8. 8

    फ्राइंग पैन में तेल डालकर प्याज़ और शिमला मिर्च को 5 मिनट के लिए फ्राई कर ले।

  9. 9

    चटनी के लिए सभी सामग्रियो को मिला के पीस ले।

  10. 10

    रोल के लिए, एक रोटी को फैलाये और उस पर चटनी लगाए और फिर प्याज़ और शिमला मिर्च को फैलाये और उसके ऊपर सेके हुए पनीर टिक्का को रखे।

  11. 11

    रोटी के किनारों को पकड़कर रोल कर ले और तवे पर तेल डालकर रोल को क्रिस्पी होने तक सेक ले।

  12. 12

    फॉयल पेपर में लपेटकर सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
पर
Gorakhpur,U.P
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes