ब्रेड के मुलायम गुलाब जामुन (Bread ke soft gulab jamun recipe in hindi)

Yashoda Bhati
Yashoda Bhati @cook_10180393

ब्रेड के मुलायम गुलाब जामुन (Bread ke soft gulab jamun recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 पीस ब्रेड
  2. 1 कप दूध मलाई वाला
  3. 1 कप चीनी
  4. 1 कप पानी चासनी के लिए
  5. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तैल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के साइड के सभी कोनो को निकाल देगे

  2. 2

    इसके बाद ब्रेड को अच्छे से मसल ले

  3. 3

    इसके बाद ब्रेड को दूध के साथ घूठ लेगे यानी एक मुलायम डो तैयार करलेगे

  4. 4

    इसके बाद डो को 10 मिनट रेस्ट होने के लिए छोड़ देगे

  5. 5

    इसके बाद एक पैन लेगे उसमे चीनी डालेगे और मध्यम गैस पर 15-20 मिनट तक पकने देगे

  6. 6

    इसके बाद ब्रेड को छोटे छोटे गोले बना लेगे जैसे आटा के लोई बनाते है इसी तरह

  7. 7

    इसके बाद तैल को तेज आच पर गर्म करेगे और इन छोटे छोटे गोलों को अच्छे से रिफाइंड में तल लेगे

  8. 8

    और गैस को मध्यम कर देगे तब तक पकाएगे जब तक इनका कलर बदल न जाए

  9. 9

    इसके बाद ब्रेड के गोलों को चाशनी में डूबा देगे जिससे ए चाशनी को अच्छे से अपने अंदर सोंक सके

  10. 10

    हमारे ब्रेड के गुलाब जामुन तैयार है एक कटोरा लेकर इन्हें परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yashoda Bhati
Yashoda Bhati @cook_10180393
पर

कमैंट्स

Similar Recipes