साही पम्पकिन, पनीर कोफ्ता (Shahi pumpkin, paneer kofte recipe in hindi)

Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647

# हेल्थि जूनियर

साही पम्पकिन, पनीर कोफ्ता (Shahi pumpkin, paneer kofte recipe in hindi)

# हेल्थि जूनियर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 1 कप कद्दूकस किया हुआ
  2. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1/2 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ
  4. 1आलू कद्दूकस किया हुआ
  5. 1/4 चमच मिर्ची पाउडर
  6. 1 चमच गर्म मसाला पाउडर
  7. 1/2 चमच जीरा पाउडर
  8. 4-5लाल टमाटर
  9. 3-4करी पत्ता
  10. 1 चमच काजू कटे हुए
  11. 1/4 चमच हींग
  12. 1/4 चमच जीरा
  13. 1-1/2 चमच मैदा
  14. 2 चमच कॉर्नफ्लोर
  15. 1 चमच बेसन
  16. 1/2 चमच चावल पाउडर (इच्छा अनुसार)
  17. स्वाद अनुसार नमक
  18. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  19. तैल फ्राई करने के लिए
  20. 1 चमच कटे हुए धनिया
  21. ताजी क्रीम सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कद्दू, आलू, गाजर, पनीर को कद्दूकस कर ले और आलू, कद्दू हाथ से दबा कर निचोड़ ले जो भी पानी है वो निकाल ले

  2. 2

    सभी को मिला ले और साथ में नमक, मिर्ची पाउडर, जीरा पाउडर, मिला ले 1-2 चमच पानी लेकर मिक्स करे

  3. 3

    हाथो में तैल लगाकर गोले बना ले, और धीमी गैस पर फ्राई कर ले, और पलटने से पहले चमच से कोफ्ते के ऊपर गर्म तैल डाले ऐसे करने से कोफ्ते टूटेगे नही

  4. 4

    इसी तरह सारे कोफ्ते सेक ले

  5. 5

    अब ग्रेवी बनाने के लिए टमाटर को काट ले और ग्राइंडर में डाल कर करी पत्ता, मिर्च, काजू डाल कर पेस्ट बना ले

  6. 6

    अब कड़ाई में 1 चमच तैल डाले और हींग, जीरा डाले

  7. 7

    अब हल्दी, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर डाले और चलाए फिर टमाटर पेस्ट डाले और गर्म मसाला डाले नमक मिक्स करे 1-1/2 कप पानी डाल कर थोड़ी देर पकाए

  8. 8

    थोड़ी देर ढक कर पका ले जिससे की सभी मसाले मिल जाए और पक जाए

  9. 9

    अब कद्दू के कोफ्ते डाले और गैस बंद कर दे

  10. 10

    कटे हुए धनिया से और क्रीम से सजाए

  11. 11

    टिप.....आपको जितना गाढ़ा या पतला चाहिए वैसे ही पानी मिक्स करे और कोफ्ते नही बन रहे तो मैदा या बेसन और डाल सकते है

  12. 12

    कोफ्ते को नान, रोटी, पुलाव के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647
पर

कमैंट्स

Similar Recipes