गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

Mukta Garg
Mukta Garg @cook_9528875
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर कवरिंग गुजिया
  2. 50 (0 गम)मैदा
  3. 2 छोटा चम्मचदेसी घी फॉर मोयन
  4. लुकवर्म पानी फॉर मेकिंग डॉटर ऑफ़ गुजिया कवर
  5. सामग्री फॉर स्टाफिंग
  6. 100 ग्रामताज़ा मावा
  7. 3-4 छोटा चम्मचसेकी हुई सूजी
  8. 100 ग्रामनारियल का पाउडर
  9. आवश्यक्तानुसारक्रश्ड ड्राई फ्रूट्स( काजू. पिस्ता बादाम)
  10. 4-5 छोटा चम्मचचिरोंजी
  11. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  12. 20-25किशमिश
  13. 100-150 ग्रामभूरा (पाउडर चीनी)
  14. घी फॉर फ्राइंग गुजिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा + घी + लुकवर्म पानी नार्मल सॉफ्ट आटा लगाये और साइड में कवर कर के रखे. अब स्टाफिंग बनाये

  2. 2

    एक कढ़ाई मे 1_2 छोटा चम्मच घी डाल कर मावा को धीमी आंच पर खुशबु आने और सुनहरा होने तक सेके अब इसमे ऐड सखी हुई सूजी नारियल पाउडर क्रश्ड ड्राई फ्रूट्स भूरा इलायची पाउडर अब स्टाफिंग इस रेडी अब गुजिया बनसए

  3. 3

    मैदा की छोटी छोटी लोईया बना कर पूरी बेल ले अब इसमे एक चम्मच मावा की स्टाफिंग भर ले और इस पूरी को बीच मे से फोल्ड करके गुजिया बाबा लिसके साइड अच्छी तरह चिपकने के लुए एक कटोरी मसि थोड़ा सा पानी और एक चम्मच मैदा को घोल कर लेप बना कर थोड़ा सा गुजिया की साइड चिपका दे

  4. 4

    अब आप इसके साइड को धीरे फोल्ड करते हुए कंगूरे बना ले अगर आपसे नहीं बन पाए तो मार्किट मे गुजिया बनाने का साँचा (मोल्ट्स) से भीआप गुजिया बना सकते है इसी तरह सारी गुजिया भर कर साइड्स फोल्ड कर ले और इनको एक साडी या किसी भी कपडे से ढककर रखे

  5. 5

    जब सारी गुजिया भर जाये तक एक कढ़ाई मे टालने के लिए घी डाले और गरम मे हलकी सुनहरे होने तक तल ले और ठंडा करके किसी एयर टाइट बॉक्स मे स्टोर कर ले

  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta Garg
Mukta Garg @cook_9528875
पर

Similar Recipes