दम आलू (Dum aloo recipe in hindi)

Son Bedi
Son Bedi @cook_8053766
Ludhiana Punab
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6आलू
  2. 3प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मचसुखा अदरक पाउडर
  5. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  9. स्वादानुसारनमक आवश्यक्तानुसार
  10. आवश्यक्तानुसारतलने के लिए तेल
  11. 1 चम्मचताज़ा मलाई
  12. 6आलू
  13. 3प्याज़
  14. 1टमाटर
  15. 1 चम्मचसुखा अदरक पाउडर
  16. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  20. स्वादानुसारनमक आवश्यक्तानुसार
  21. आवश्यक्तानुसारतलने के लिए तेल
  22. 1 चम्मचताज़ा मलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाले

  2. 2

    अब आलू का छिलले और किसी पिन से इसमें छोटा छेद करें

  3. 3

    अब एक पैनमें तेल गरम करें उसमे आलू डालें लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर आलू को हल्का सा तले

  4. 4

    फ्राई हुए आलू को साइड पर निकाल कर रख ले

  5. 5

    प्याज़ और टमाटर को पिस ले

  6. 6

    बचे हुए तेल में मसाला तले

  7. 7

    इसमें हरी मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,नमक,आमचूर पाउडर,हल्दी,सुखा अदरक पाउडर डालें और पकाये

  8. 8

    अब इसमें पानी मिला करके इसकी ग्रेवी तेयार करें

  9. 9

    जब ग्रेवी तेयार हो जाये इसमें आलू डालें और धीमी आंच पर पकाये

  10. 10

    अब आंच बंद करदे इसमें मलाई डालें और अच्छी तरह से मिलाये

  11. 11

    इसको सर्विंग कटोरा में निकाल ले और रोटी परांठा या चावल के साथपरोसे

  12. 12

    अब आलू का छिल ले और किसी पिन से इसमें छोटा छेद करें

  13. 13

    प्याज़ और टमाटर को पीस ले

  14. 14

    इसमें हरी मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर,नमक,आमचूर पाउडर,हल्दी,सुखा अदरक पाउडर डालें और पकाये

  15. 15

    अब इसमें पानी मिला करके इसकी ग्रेवीतेयार करें

  16. 16

    जब ग्रेवीतेयार हो जाये इसमेंआलू डालें और धीमी आंच पर पकाये

  17. 17

    इसको सर्विंग कटोरा में निकाल ले और रोटी परांठा या चावल के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Son Bedi
Son Bedi @cook_8053766
पर
Ludhiana Punab

कमैंट्स

Similar Recipes