पंजाबी दम आलू (punjabi dum aloo recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#mic
#week4

यह रेसिपी मैंने अपनी मां से सीखी है जब भी कभी मेरे घर पर अचानक से मेहमान आ जाते तब मेरी मां यही पंजाबी दम आलू की सब्जी बहुत ही चाव के साथ बनाकर सबको खिलाया करती है।

पंजाबी दम आलू (punjabi dum aloo recipe in Hindi)

#mic
#week4

यह रेसिपी मैंने अपनी मां से सीखी है जब भी कभी मेरे घर पर अचानक से मेहमान आ जाते तब मेरी मां यही पंजाबी दम आलू की सब्जी बहुत ही चाव के साथ बनाकर सबको खिलाया करती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
2-4 सर्विंग
  1. 500ग्राम, बेबी पोटैटो
  2. 4प्याज, पेस्ट
  3. 1 छोटा चम्मचअदरक, लहसुन का पेस्ट
  4. 4टमाटर
  5. 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 2-3 चम्मचतेल
  7. 1साबुत लाल मिर्च
  8. 1तेज पत्ता
  9. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचधनियां पाउडर
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 छोटी चम्मचदही
  17. 2 छोटी चम्मचमलाई या क्रीम हरा धनिया, गार्निश के लिए।

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कूकर में पानी डालकर और थोड़ा सा नमक डालकर 1 सीटी लगा लें। और फ़िर ठंडा होने पर उन्हें छिल लें।अब फॉक से छेड़ कर दे।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब उसमें छिले हुए आलू डालकर थोड़ा सा सुनहरा होने तक भून लें और अब उन्हें कड़ाई से निकाल दें।

  3. 3

    कढ़ाई में बचा हुआ तेल डाल दें। तेल को गर्म करें ।तेल गर्म होने के बाद उसने जीरा, तेजपत्ता,साबुत लाल मिर्च डाल दें । इसके बाद अदरक,लहसुन और प्याज़ का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक अच्छे से भुन लें।

  4. 4

    अब टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स करें और इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और धनियां पाउडर डालकर तेल अलग होने तक पकाते रहें।

  5. 5

    जब मसाले अच्छे से पक जाए तो अब इसमें मलाई डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और दहीं को थोड़ा सा फेट कर डाल दें ताकि दही फटे नहीं और सब्जी का स्वाद बना रहे।

  6. 6

    अब जब यह सब अच्छे से पक जाए और मसाले बनकर तैयार हो जाए इसमें कसूरी मेथी डाल दें। अब इसमें आलू डालकर मिक्स करें थोड़ा सा पानी डाल दें (सब्जी आपके पसंद के अनुसार पतली गाड़ी कर सकते हैं) 5 मिनट लॉ फ्लेम पर पकने दें गैस ऑफ़ करके गरम मसाला डालें और हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

  7. 7

    अब हमारे दम आलू बन कर तैयार है आप इन्हें पूरी, पराठा, लच्छा पराठा, रोटी किसी के साथ भी खा सकते हैं खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। और इसे बनाना उतना ही आसान है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes