टैकोज़ (tacos recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#Ingredientmaida #सामग्री मैदा
#Day 1

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. टैकोज़ के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 टी स्पूनअजवायन
  5. 2 टेबल स्पूनमोईन के लिए तेल
  6. आवश्यकतानुसारपानी
  7. आवश्यकतानुसारडीप फ्राय के लिए तेल
  8. टैकोस भराई के लिए
  9. 2 टेबल स्पूनउबले काले चने
  10. 2 टेबल स्पूनउबले स्वीट कॉर्न
  11. 2 टेबल स्पूनबारीक कटा प्याज
  12. 2टमाटर कटे हुए
  13. 1 कटी हरी मिर्च
  14. 1 टेबल स्पूनकसा हुआ पनीर
  15. 2 टेबल स्पूनउबली सोयाबीन ग्रेनुअल्स
  16. 1/2 कपबारिक कटी हुई धनिया पत्ती और पुदीना पत्ती
  17. 2 टेबल स्पून कैचअप
  18. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च
  19. 1 चम्मचचाट मसाला
  20. 1नींबू
  21. 1 कपकसा हुआ चीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़ी प्लेट में मैदा,नमक, अजवायन और तेल डालकर अच्छे से मिक्स कीजिये और पुरी जैसा कड़क आटा गूँथे।

  2. 2

    अब एक लोई को बेलकर गोल और पतली चपाती बनाइये ।

  3. 3

    अब राऊंड पुरी को काँटे की मदद से कट लगाएँ।

  4. 4

    अब डीप फ्राय के लिए तेल गर्म कीजिये और पुरी जब आधी तल जाए तो उसको चिमटे की मदद से मोड़ लें।

  5. 5

    फिर से कड़ाई में डालकर कुरकुरा और थोड़ा सा गुलाबी रंग होने तक बनाइये ।इसी तरह सारे टैकोज़ कवर तैयार करें।

  6. 6

    अब एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर काले चने डालकर भूने फिर कटी हुई प्याज,टमाटर,हरी मिरच,नमक,चाट मसाला,उबले काले चने,कटा धनिया,निम्बू डालकर मिलाएँ और टैकोज़ में चम्मच से भरें।

  7. 7

    इसी प्रकार उबले स्वीट कारनज़,नमक,चाट मसाला,सास डालकर मिक्स करें और अलग तरह के टैकोज़ बनाए।सोयाबीन गरेनुयलस को भी तड़का लगाकर उसकी भुर्जी बनाकर भी टैकोज़ में भरें और अलग-अलग स्वाद के टैकोज़ का मज़ा लें।

  8. 8

    जब सभी प्रकार के टैकोज़ तैयार हो जाए तो सजाकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

Similar Recipes