पनीर डेवील, फ्राइड वेजिटेबल्स एंड कोकोनट चीज़ डीप

Jit Chakraborty
Jit Chakraborty @cook_11754519

#vw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ सर्विंग
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 5बेबी पोटैटो
  3. 1/2बीटरूट
  4. 1 छोटागाजर
  5. 1/2सफेद बैंगन
  6. 1प्याज बारीक कटी हुई
  7. 4-5लहसुन की कलियां
  8. 1 कपनारियल कशा हुआ
  9. 1 कपब्रेड क्रम्बस
  10. 1/4 कपधनिया पत्ता
  11. 2 टेबल स्पून चीज़ कशा हुआ
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसार नमक और चीनी
  14. स्वादानुसार काली मिर्च
  15. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    कशे हुए नारियल को गरम दुध में डालें,५ मिनट बाद उसे छान लें

  2. 2

    अब कढ़ाई गरम करें और इस में डालें नारियल का दूध और गरम करें

  3. 3

    इस में डालें चीज़, चुटकी भर नमक, काली मिर्च पाउडर और चिनी, मिलाएं और अलग से रखे

  4. 4

    आलू को अच्छी तरह से उबाल लें

  5. 5

    अब इस के छीलके साफ़ कर दें और थोड़ा सा नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर थोड़ी देर रखें

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गरम करें और इस में आलू को अच्छी तरह से भुनें और उतार कर रखें

  7. 7

    अब पनीर, ब्रेड क्रम्बस, धनिया पत्ता और साबूत हरि मिर्च का पेस्ट बना लें

  8. 8

    कढ़ाई में तेल गरम करें और इस में पेस्ट को अच्छी तरह से भुनें, इस में डालें नमक, चीनी और नारियल

  9. 9

    अब इस को उतार लें और थोड़ा ठंडा होने दें

  10. 10

    इस बीच कटे हुए प्याज लहसुन को कढ़ाई में डालें और थोड़ा सा भुनें

  11. 11

    अब इस में डालें कटे हुए सब्जियां और तलें

  12. 12

    इस में डालें नमक और चिनी मिलाएं और सरवीनग बोल में डालें

  13. 13

    तले हुए पनीर मिक्स लें और उसे कटोरी का आकार दें

  14. 14

    इसमें तले हुए आलू को अच्छी तरह से ढक कर गोलाकार दें

  15. 15

    कढ़ाई में तेल गरम करें और इस को अच्छी तरह से तल लें

  16. 16

    कटे हुए प्याज के साथ सजाएं, तले हुए सलाद और कोकोनट चीज़ डिप के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jit Chakraborty
Jit Chakraborty @cook_11754519
पर

Similar Recipes