पनीर बाईट (Paneer bites recipe in hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

#vw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. आवश्यकतानुसार मक्खन
  3. 2,3लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  4. 1प्याज़
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 100 ग्राममीठा भुट्टा
  7. 100 ग्रामपालक
  8. आवश्यकतानुसार पत्तियां पुदीना
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में१चम्मच मक्खन डाले मक्खन गरम हो जाए तो उस में कटी हुई लहसुन डाले एक मिनट भूनें फिर प्याज़ और नमक डाले प्याज़ गुलाबी हो जाए तो हरी मिर्च और मसाले डालकर भूनें फिर पालक और मीठा भुट्टाडाले और थोड़ी देर पकाएं गैस को बंद कर दे जब प्याज़ की भरावन ठंडा हो जाएंतो इसको मिक्सी में पीस ले और निकालकर एक कटोरे में रखे

  2. 2

    पनीर को २बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लें एक कढ़ाई में मक्खन डाले और गरम होने दे जब गरम हो जाए तो पनीर के टुकड़ों को इसमें सैक ले और जब एक तरफ गुलाबी सिक जाएं तो दूसरी तरफ भी ऐसे ही सकेगे फिर एक प्लेट में निकाल ले और जो पेस्ट हमने बनाया बो पनीर के एक टुकडे पर लगाए और दूसरे को उसके ऊपर रखकर इसको चार चौकोर टुकड़ों में काटलें ऊपर से थोड़ी काली मिर्च डाले और मन चाहे वैसे सजाएं और गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

कमैंट्स

Similar Recipes