तिरंगी मावा पेड़ा (Tirangi mawa peda recipe in Hindi)

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमावा
  2. 2 टेबल स्पून शक्कर पाउडर
  3. 1/2 छोटा चम्मचईलायची पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मचदूध
  5. 1 छोटा चम्मचघी
  6. 1/2 चुटकीहरा कलर
  7. 1/2 चुटकीकेेसरिया कलर
  8. 5-6बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मावे को कदूकस कर लेंगे। अब एक पैन गर्म करके उसमे घी, मावा, दूध, ईलायची पाउडर डालकर तब तक पकाएंगे जब तक मिक्स्चर गाढ़ा न हो जाये और साइड न छोरडने लगे।

  2. 2

    अब गैस बंद करके उसमे शक्कर पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब इस मिश्रण को 3 भाग में बाट देंगे। एक भाग को ऐसे ही रहने देंगे। दूसरे भाग में हरा कलर ओर तीसरे में केसरिया कलर डालकर मिश्रण को 3 रंग का बना देंगे।

  4. 4

    अब हर कलर की छोटी छोटी बॉल बनाकर ऊपर से अंगूठे से बनाते हुए पेड़े की शेप दे देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes