पिठा (फरा) (Pitha (Fara) recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#goldenapron
पोस्ट १

पिठा (फरा) (Pitha (Fara) recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron
पोस्ट १

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५मिंट्स
४ लोगों
  1. 1 1/2 कटोरी चावल
  2. 1 कटोरी चने का दाल
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 6-7लहसुन की कलियां
  5. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मच साबुत जीरा
  8. 2 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  9. 1 चुटकीहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले चावल और चने के दाल को 3 से 4 घंटे के लिए भिगो कर रखते हैं। चावल को मिक्सर में पीसकर घोल बना ले। इसका खोल डोसा के घोल से पतला होना चाहिए । चने की दाल, लहसुन,हरी मिर्च डालकर इसको मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे पानी एक बूंद भी नहीं डालनी है।

  2. 2

    अब पिठा के लिए आटा तैयार करेंगे। एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर चिकना कर ले फिर इसमें चावल के घोल को डालकर कम आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए अच्छे से पका लें। जब यह पूरी तरह से सख्त हो जाए तो गैस बंद कर ठंडा होने दें। इसमें स्वाद अनुसार नमक डालकर आटे के जैसा अच्छे से चिकना गूथ लें। अब दाल में काली मिर्च,धनिया की पत्ती, हींग,हल्दी पाउडर, स्वादानुार नमक और साबुत जीरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब एक पतीले में दो ग्लास पानी डालकर ऊपर से एक छन्नी रख कर गरम होने के लिए रख देंगे। पिठा को दाल डाल कर भरना शुरु करेंगे । उसके लिए पूरी से बड़ी लोइ लेंगे और उसको हाथों से गड्ढा बनाकर उसमें एक चम्मच चने की दाल को डाल कर अच्छे से उसके किनारों को बंद करके लंबा शेप में बना लेंगे। इसी प्रकार सभी आटा से हम पिठा बना लेंगे।

  4. 4

    सभी पीठा को छन्नी के अंदर रखकर भाप में 4 से 5 मिनट के लिए पकने देंगे।अब एक चाकू से पीठा को चेक करेंगे जब अंदर दाल ना चिपके तो समझो पिठा बनकर तैयार है।अब इसको बाहर निकाल लेंगे और बचे हुए पीठा को फिर से पकने के लिए रख देंगे।जब सभी पीठा बनकर तैयार हो जाए तो उसको हरी चटनी और लहसुन की तीखी चटनी के साथ सर्व करें। इस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स

Similar Recipes