फरा (fara recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#st1
#UP

यह यूपी की एक फेमस डिश है चावल के आटे से भी बनाया जाता है लेकिन मैंने गेहूं के आटे से बनाया है चना दाल भरकर मैंने पानी में उबालकर बनाए हैं इन्हें भाप में भी पका सकते हैं

फरा (fara recipe in Hindi)

#st1
#UP

यह यूपी की एक फेमस डिश है चावल के आटे से भी बनाया जाता है लेकिन मैंने गेहूं के आटे से बनाया है चना दाल भरकर मैंने पानी में उबालकर बनाए हैं इन्हें भाप में भी पका सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना दाल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर भुना हुआ
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  8. 1 कपगेहूं का आटा
  9. तड़के के लिए
  10. 1प्याज बारीक कटी हुई
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचराई
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को धोकर 8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें

  2. 2

    8 घंटे बाद दाल को दरदरा पीस लें अदरक मिलाकर

  3. 3

    दाल में नमक हल्दी मिर्च जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले

  4. 4

    आटे में चुटकी भर नमक डालकर आटा गूंथ लें

  5. 5

    अब आटे से छोटी-छोटी रोटियां बनाने पूड़ी की साइज में इसमें फिलिंग डालकर फरे तैयार कर ले

  6. 6

    एक बर्तन में पानी गर्म करें खोलते हुए पानी में सभी फर्रे डाल दें और ढक्कन ढककर पकाएं जब फरे तेर कर ऊपर आ जाएं तो समझो आपके फर्रे तैयार हैं

  7. 7

    इन्हें पानी से निकाल ले और छोटे पीस काट लें

  8. 8

    कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल गर्म होने पर जीरा डालकर चटकाए राई और प्याज़ डाल दें हींग भी डाल दें प्याज़ को सोते करें आप इसमें हल्दी और मिर्च डालकर पकाएं इसमें आप थोड़ा सा नमक भी डाल सकते हो अगर जरूरत हो तो हम इसमें कटे हुए फरे डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स कर लें

  9. 9

    आपके फरे तैयार हैं इन्हें हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes