दही बेसन कढ़ी (Dahi besan kadhi recipe in Hindi)

Poonam Navneet Varshney
Poonam Navneet Varshney @cook_7755974
Aligarh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपखट्टा दही (खट्टी कड़ी पसंद न हो तो कम खट्टे दही का इस्तेमाल करे).
  2. 1 कपबेसन (1 कप बेसन पकोड़ी के लिए अलग)
  3. 1 छोटी कटोरी तेल
  4. 1/4 चम्मचजीरा, देगी मिर्च और राई
  5. 1/2 चम्मचहल्दी और धनिया पाउडर
  6. 2 चुटकीगरम मसाला
  7. 1 चुटकीहींग
  8. स्वादानुसारनमक और मिर्च
  9. 4-5साबूत लाल मिर्च
  10. 6-7करी पत्ता
  11. 1 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को एक बड़े कटोरे में रखिये..थोड़ा थोड़ा पानी डालकर फेटते हुए एक गाड़ा घोल तैयार कीजिये..कम से कम १५ मिनट्स फेटना है जिससे पकोड़ी बहुत ही मुलायम बनेंगी.. एक कड़ाई में तेल गर्म कीजिये और पकोड़ी को ऊँगली और अंगूठे की सहायता से गर्म तेल में डालिये..गोल्डन होने तक तलिये और प्लेट में निकाल लीजिये..

  2. 2

    १ कप बेसन को अच्छे से पानी डालकर फेटिये..गुठलिया नहीं होनी चाहिए..दही को अच्छे से फेट कर बेसन बाले घोल में मिला दीजिये फिर उसमे पानी डालकर पतला घोल बना लीजिये..

  3. 3

    अब कड़ाई में १ बड़ा चम्मच तेल गर्म कीजिये जीरा चटकाइये.. हींग, हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर तुरंत १ गिलास पानी डालिये..उसके बाद दही और बेसन बाला घोल कड़ाई में चलाते हुए मिलाइये. पकोडी भी डाल दीजिये.५ मिनट्स तक लगातार चलाते हुए पकाइये..

  4. 4

    नमक मिलाइये और अपने हिसाब से कड़ी को गाड़ा या पतला जैसा भी आप पसंद करते है पकाइये..गर्म मसाला मिलाइये..कड़ी तैयार है..अब इसमें तड़का लगाकर और भी टेस्टी बनाते है..

  5. 5

    एक कटोरी में देशी घी गर्म कीजिये..राई चटकाइये.. देगी मिर्च, साबूत लाल मिर्च और करी पत्ता डालिये.. गैस बंद कर दीजिये..कड़ी में तड़का लगाइये और गर्म गर्म चपाती या राइस से खाइये..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Navneet Varshney
पर
Aligarh
plz join in are group Fun with foodies veg group ..https://www.facebook.com/groups/269670943470123/
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Diwakar Mishra
Diwakar Mishra @cook_28276485
कढ़ी किस मौसम में खानी चाहिए? Kadhi Banane Ki Vidhi

Similar Recipes