दही बेसन कड़ी पकोड़ा (DAHI BESAN KADHI PAKODA RECIPE IN HINDI)

PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520

week 1# curd#rasoi#doodhकड़ी पकोड़ा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब डिश है। यह एक ऐसी डिश है जिसे सभी बहुत शौक से खाते है। इसे आप जब चाहे आसानी से घर पर बना सकते है। ज्यादातर लौंग कड़ी पकोड़ा दोपहर या रात के खाने में खाना पसंद करते है। (दही से बना है )

दही बेसन कड़ी पकोड़ा (DAHI BESAN KADHI PAKODA RECIPE IN HINDI)

2 कमैंट्स

week 1# curd#rasoi#doodhकड़ी पकोड़ा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब डिश है। यह एक ऐसी डिश है जिसे सभी बहुत शौक से खाते है। इसे आप जब चाहे आसानी से घर पर बना सकते है। ज्यादातर लौंग कड़ी पकोड़ा दोपहर या रात के खाने में खाना पसंद करते है। (दही से बना है )

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
(4 लोगों के लिए
  1. 1कप बेसन
  2. 3कप दही
  3. आवश्यकतानुसारतेल (पकौड़ेबनाने के लिए और कढ़ी के लिए)
  4. 1/4 चम्मच जीरा
  5. 1/2चम्मच राई
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मच हींग
  10. 2 लौंग
  11. 1/2चम्मच जीरा
  12. 1/2चम्मच मेथी दाना
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 6-7करी पत्ता
  15. 2-3साबूत लाल मिर्च
  16. 1मध्यम आकार का प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  17. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1/4 लीटर पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कड़ी पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको पकौड़ेतैयार करने होंगे।बेसन में से २ चम्मच बेसन निकाल कर अलग रख दीजिये, अब बचे हुए बेसन से पकौड़ेबनाएं.

  2. 2

    मुलायम पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में बेसन, नमक, लाल मिर्च,हल्दी पाउडर, हींग डालकर अच्छी तरह मिला लें.अब बेसन में धीरे-धीरे करके पानी डालते जाएं और चम्मच से अच्छी तरह मिलाते जाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी एक साथ नहीं डालना है. बल्कि थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते जाएं. ऐसा करने से बेसन में गांठ नहीं पड़ेंगी.बेसन को अच्छी तरह घोलने के बाद इसमें हरी मिर्च और प्याज़ डालकर फिर से अच्छी तरह मिला लें. बैटर बनाने के बाद इसे 10 मिनट के लिए रख दें.

  3. 3
  4. 4

    एक कड़ाई में तेल गर्म कीजिये और पकौड़ीको ऊँगली और अंगूठे की सहायता से गर्म तेल में डालिये..गोल्डन होने तक तलिये और प्लेट में निकाल लीजिये..

  5. 5

    अब जो हमनें २ चम्मच बेसन बचाकर रखा था, उसे लेंगे और मिक्सर जार में डालेंगे और इसके साथ ही दही, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा हींग डालकर एक बार ग्राइंड कर लेंगे, ऐसा करने से दही फटेगी नहीं...

  6. 6

    अब ग्राइंड किये हुए दही के घोल में लगभग १.५ लीटर पानी डालकर अच्छे से मिला दें.

  7. 7

    अब गैस पर एक कड़ाई में तेल गरम करने के लिए रखेंगे, जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें १/२ छोटा चम्मच मेथी दाना और १/२ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर तुरंत उसमें 1/2 गिलास पानी डाल दें, नहीं तो हल्दी पाउडर जल जाएगा. अब जो हमने दही और बेसन का पतला घोल बनाया था वह डाल देंगे,

  8. 8

    और तेज आंच पर पहले एकएक उबाल आने देंगे फिर इसमें स्वादानुसार नमक डालकर मध्यम आंच पर ५ से ७ मिनट तक पकने देंगे,इसके बाद इसमें तले हुए पकौड़े को डाल देंगे और फिर से इसे २ से ३ मिनट तक और पकाएंगे, कढ़ी को हम जितना पकाते हैं, हमारी कढ़ी उतनी ही स्वादिष्ट बनती है... २ से ३ मिनट के बाद हम गैस बंद करके कढ़ी को एक बर्तन में निकाल लेंगे...

  9. 9

    अब गैस पर एक तड़का पैन या तवा रखकर गरम करेंगे (मैंने यहाँ लोहे के तवे का उपयोग किया है), फिर इसमें एक छोटा चम्मच तेल गर्म करके उसमें १/२ छोटा चम्मच जीरा, १/२ चम्मच राई, २-३ सूखी लाल मिर्च,२ लौंग, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, करी पत्ता डालकर एक सेकंड के बाद गैस बंद कर दें, और तड़के को कढ़ी के ऊपर डाल दें. तो लीजिए तैयार है कढ़ी पकोड़ा, आप इसे चावल या रोटी से खाइये और खुश रहिये..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520
पर
Active on youtube.com/healthykitchennawazi
और पढ़ें

Similar Recipes