चाऊमीन (Chowmein recipe in hindi)

Shreya Ajmani
Shreya Ajmani @shreya99

#goldenapron
31/03/19

चाऊमीन (Chowmein recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron
31/03/19

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपनूडल्स
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1 टीस्पूनकाली मिर्च
  4. 1- 2 चम्मचतेल
  5. 1गाजर
  6. 1शिमलामिर्च
  7. 1प्याज़
  8. 1 टेबल्स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1 टेबल्स्पूनसोया सॉस
  10. 2 टेबल्स्पूनचिल्ली सॉस
  11. 1 टेबल्स्पूनविनेगर
  12. 3-4 टेबल्स्पूनटमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पट्टिल्ले में पानी डाल लीजिए। उसके बाद उसमें नूडल्स डालकर उसे उबाल लीजिए।पानी में जब उबाला आने लगे तो उसमे १ टीस्पून नमक और १ टेबल्स्पून तेल डाल लीजिए । अब इसे ३-४ मिनट उबालकर देख लीजिए अगर नूडल्स गल गयी है, तो उसे छन्नी में डाल लीजिए ताकि उसका पानी निकल जाए ।ध्यान रखिए चाऊमीन को ज़्यादा नहीं गलाना हैं। अब उसमें ठंडा पानी डालकर, १-२ चम्मच तेल डाल लीजिए। तेल इसीलिए डाला जाता हैं, ताकि चाऊमीन चिपके नहीं ।

  2. 2

    अब गैस चालू करके, कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख लीजिए । जब तक आप गाजर, शिमलामिर्च, और प्याज़ को लम्बे लम्बे पतले काटकर रख लीजिए । तेल गरम होने पर उसमें प्याज़ डालकर १ मिनट पका लीजिए, इसके बाद कटे हुए गाजर और शिमलामिर्च को डाल लीजिए, फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर ३-४ मिनट पका लीजिए । ध्यान रहे चायनीज़ आइटम को ज़्यादा नहीं पकाते है। अब इसमें स्वादानुसार नमक और १ टीस्पून काली मिर्च डाल लीजिए।

  3. 3

    थोड़ा पकाने के बाद इसमें १ चम्मच विनेगर, १ चम्मच सोया सॉस, २ चम्मच रेड चिल्ली सॉस । आप चाहे तो टमेटो सॉस अभी डाल सकते या सर्व करने के बाद भी डाल सकते हैं। चाऊमीन को अलग अलग करते हुए इसमें डालना है । अब आप २ करछि की मदद से इन सबको अच्छेसे मिला ले।इसमें स्प्रिंग अन्यन डाल ले। आपकी चाऊमीन तयार हैं। इसको आप स्प्रिंग अन्यन से सज़ा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shreya Ajmani
Shreya Ajmani @shreya99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes