शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 mins
4-5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामलौकी
  2. 1 कपटमाटर का पेस्ट
  3. 1/2 कपपत्ता गोभी मोटी मोटी कटी
  4. 1/3 कपफूल गोभी मोटी मोटी कटी
  5. 1/4 कपगाजर कटी हुई
  6. 1/4 कपहरी मटर
  7. 1छोटी शिमला मिर्च मोटी मोटी कटी
  8. 2बड़े प्याज़ बारीक कटी
  9. 7-8लहसुन कि कलियाँ
  10. 1 इंचअदरक का टुकडा
  11. 1 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला
  12. 1 बड़ा चम्मच कशमीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
  14. 1 बड़ा चम्मच बटर
  15. 1 बड़ा चम्मच तेल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारपाव भाजी के साथ सर्व करने के लिए पाव
  18. स्वादानुसारबटर
  19. 1बड़ा प्याज बारीक कटा
  20. आवश्यकतानुसारनींबू

कुकिंग निर्देश

25-30 mins
  1. 1

    लौकी को छील कर मोटा मोटा काट ले और फिर प्रेशर कुकर में डाले स्वाद अनुसार नमक डाले ढक्कन बंद करके 4-5 शीटी लगाए और फिर गैस बंद कर दे।

  2. 2

    उबली हुई भाजी को मैश कर ले।

  3. 3

    एक मिक्सर जार मे अदरक लहसुन पावभाजी मसाला और कशमीरी लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल कर पीस ले।

  4. 4

    एक कढ़ाई मे 1 बड़ा चम्मच तेल और बड़ा चम्मच बटर डाल कर गरम करे और बारीक कटा प्याज़ डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भूने।

  5. 5

    अब अदरक, लहसुन, कशमीरी लाल मिर्च और पावभाजी मसाले का पेस्ट डाले और तेल उपर आने तक भूने।

  6. 6

    टमाटर का पेस्ट डाल कर मिक्स करे और 2-3 मिनट पकाए।

  7. 7

    उबली हुई मैश भाजी डाल कर मिक्स करे और यदि आवश्यकता हो तो स्वाद अनुसार नमक और थोड़ा थोडा पानी डाल कर मिक्स करे और ढक कर 10 मिनट पकाए।

  8. 8

    10 मिनट के बाद ढक्कन हटा कर भाजी को मिक्स करे और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल कर मिक्स करे हमारी लौकी पावभाजी तैयार है।

  9. 9

    गरम गरम भाजी मे इच्छा अनुसार बटर डाले और गरम गरम बटर लगे पाव के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes