तडका रवा केक (Tadka Rava cake recipe in Hindi)

Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 चम्मचईनो
  4. 1 चुटकीबेकिग सोडा
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 4 बड़े चम्मचकद्दूकस किया नारियल
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचतिल
  10. 1/4 चम्मचराई
  11. 8-10करी पता
  12. 2 बड़े चम्मचटोमैटो सास

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में सूजी और दही डालें।नमक डालकर एक कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें ।बैंकिग सोडा और ईनो डालें और मिलाए ।

  2. 2

    केक मेकर गर्म करें और थोडा तेल लगाए।उसमें एक -एक बड़ा चम्मच पेस्ट डालें और 5-7मिनट तक पकाए ।

  3. 3

    एक कढाई में तेल गर्म करें उसमें जीरा, तिल, करी पता, और राई डालकर तडकाए ।अब कसा हुआ नारियल डालें और नमक,हल्दी और मिर्च स्वादानुसार डालें।और मिलाए ।टोमैटो सास डालें और अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    तैयार केक डालकर 2चम्मच पानी के छींटे डालें और 5मिनट के लिए ढक कर पकाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431
पर

Similar Recipes