रवा ढोकला (Rava Dhokla recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#chatori
रवा ढोकला’ गुजरात की एक पारंपरिक डिश है जो बेहद सरल और स्वादिष्ट होती है. ‘रवा ढोकला’ को बिना अधिक प्रयासों के घर पर ही बनाया जा सकता है. ‘रवा ढोकला’ सूजी, दही, नारियल और करी पत्ते से बनाई जाने वाली रेसिपी है .

रवा ढोकला (Rava Dhokla recipe in Hindi)

#chatori
रवा ढोकला’ गुजरात की एक पारंपरिक डिश है जो बेहद सरल और स्वादिष्ट होती है. ‘रवा ढोकला’ को बिना अधिक प्रयासों के घर पर ही बनाया जा सकता है. ‘रवा ढोकला’ सूजी, दही, नारियल और करी पत्ते से बनाई जाने वाली रेसिपी है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mमिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपरवा (सूजी)
  2. 1 कपखट्टा दही
  3. 1/3 कपपानी
  4. 1 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 छोटा चम्मचतेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. तड़के के लिए -
  8. 1/2 छोटा चम्मचराई
  9. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुई
  11. 5करी पत्ते
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. सजावट के लिए
  14. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हरी धनिया पत्तियां
  15. आवश्यकतानुसार खींसा हुआ नारियल

कुकिंग निर्देश

40 mमिनट
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में रवा छान लें. फिर इसमें दही, नमक और पानी डालकर घोल को पतला करने तक फेंटें.
    अब घोल को 20 मिनट के लिए रखा छोड़ दें.

  2. 2

    कड़ाही या भगोने में स्टैंड रखकर एक गिलास पानी डालकर गर्म करें और एक थाली में तेल लगा कर चिकना कर लें.
    इसके बाद घोल में बेकिंग सोडा और एक छोटा चम्मच तेल डालकर मिक्स करें. फिर घोल के तेल लगी थाली में डालकर फेलाएं.
    अब थाली को कड़ाही या भगोने में रखे स्टैंड के ऊपर रखकर पानी वाले बर्तन को दूसरी थाली से ढक दें और आंच मध्यम कर दें.

  3. 3

    15 मिनट बाद बर्तन से थाली हटाकर घोल में चाकू या टूथपिक डालकर देखें, अगर इसमें घोल नहीं चिपकता है तो घोल वाली थाली को बर्तन से निकाल लें.

  4. 4

    फिर ढोकले के बेस को ठंडा करके चौकोर टुकड़ों में काट लें. तैयार हैं ढोकले.

  5. 5

    अब इसमें तड़का लगाने के लिए गैस पर पैन में तेल गर्म करें. तेल में जीरा, राई, करी पत्ता और हरी मिर्च का तड़का लगाकर 15 सैकेंड मध्यम आंच पर चलाएं.
    इसके बाद गैस बंद करके तड़के को ढोकलों के ऊपर डालकर इन्हें मिक्स कर लें.

  6. 6

    अब ढोकले हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके नारियल चटनी और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes