ब्राउनी बर्गर (Brownie Burger recipe in hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

केक चॉकलेट और आइसक्रीम का बेहतरीन संगम जिसे बच्चे बहुत पसंद करते है। #child

ब्राउनी बर्गर (Brownie Burger recipe in hindi)

केक चॉकलेट और आइसक्रीम का बेहतरीन संगम जिसे बच्चे बहुत पसंद करते है। #child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. बर्गर के लिए
  2. 1मग ब्राउनी
  3. 2 स्कूपआइसक्रीम
  4. चॉकलेट सॉस
  5. डेकोरेशन के लिए लौली पॉप जेम्स वगैरह।
  6. Mug ब्राउनी
  7. 1 कपदही
  8. 1 कपमैदा
  9. 3/4 कपशक्कर
  10. 1/2 कपतेल
  11. 1 टेबल स्पूनबेकिंग पाउडर
  12. 1/2 टेबल स्पूनबेकिंग सोडा
  13. वनीला एसेंस कुछ बूंदे

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    बर्गर के लिए सबसे पहले मग ब्राउनी बना लेंगे।पहले दही शक्कर और तेल को फेंट लेंगे।फिर इसमें बाकी समान डाल कर फेट लेंगे।अब मग मै डाल कर 2 मिनिट माइक्रो कर लेंगे।इतने मिक्सचर से 3 मग केक बन जायेंगे। अब बर्गर बनाने के लिए मग केक को दो हिस्सों में काट लेंगे।

  2. 2

    अब दोनो के ऊपर चॉकलेट सॉस लगा देंगे।अब एक हिस्से के उपर एक स्कूप आइसक्रीम रखेंगे।इसके उपर दूसरा हिस्सा ब्राउनी का रख देंगे।उसके ऊपर भी आइसक्रीम लगा देंगे।

  3. 3

    ऊपर के हिस्से को आप जेम्स लौली पॉप या अपने मनपसंद तरीके से सजा ले।आप चाहे तो छोटा बर्गर भी बना सकते है।डेकोरेशन के लिए तो ढेरो ऑप्शन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes